ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर में केंद्र द्वारा जारी पैकेज का मिलेगा लाभः CM जयराम ठाकुर

कोरोना की तीसरी लहर के बीच हिमाचल सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों के माध्यम से छोटे कर्जदारों को ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई. नई क्रेडिट गारंटी योजना व्यक्तिगत रूप और छोटे उद्यमियों को सहायता प्रदान करने में एक बड़ा कदम साबित होगा.

himachal-government-started-preparations-for-the-third-wave-of-corona
himachal-government-started-preparations-for-the-third-wave-of-corona
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 11:48 AM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश के अन्य राज्यों के साथ हिमाचल सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दे दिए गए हैं. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से लड़ने की तैयारियां के लिए केंद्र से जारी किए गए पैकेज का स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए को 50,000 करोड़ रुपये से बहुत सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में लोगों को सहायता पहुंचने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र द्वारा जारी 60,000 करोड़ रुपये का पैकेज मददगार होंगे.

नई योजना के साथ पर्यटन होगा पुनर्जीवित

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों के माध्यम से छोटे कर्जदारों को ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई नई क्रेडिट गारंटी योजना व्यक्तिगत रूप और छोटे उद्यमियों को सहायता प्रदान करने में एक बड़ा कदम साबित होगा. इस योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से निर्धारित 2 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर अधिकतम 1.25 लाख रुपये का ऋण मिल सकेगा.

उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत गारंटी ऋण के साथ पर्यटन को पुनर्जीवित करने की नई योजना से होटल व्यवसायियों को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि 11,000 से अधिक पंजीकृत पर्यटक गाइडों, यात्रा और पर्यटन हितधारकों को वित्तीय सहायता से भी युवाओं को स्वरोजगार उद्यम शुरू करने में मदद मिलेगी.

इस योजना को बढ़ाने पर केंद्र सरकार का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को 30 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लगभग 80,000 प्रतिष्ठानों के 21.4 लाख से अधिक लोग पहले ही योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मई से नवंबर 2021 तक गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, जो महामारी की इस संकट भरी घड़ी में गरीब जरूरतमंदों की मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने पर लगभग 2.28 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार...जानें हिमाचल का हाल

शिमलाः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश के अन्य राज्यों के साथ हिमाचल सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दे दिए गए हैं. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से लड़ने की तैयारियां के लिए केंद्र से जारी किए गए पैकेज का स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए को 50,000 करोड़ रुपये से बहुत सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में लोगों को सहायता पहुंचने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र द्वारा जारी 60,000 करोड़ रुपये का पैकेज मददगार होंगे.

नई योजना के साथ पर्यटन होगा पुनर्जीवित

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों के माध्यम से छोटे कर्जदारों को ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई नई क्रेडिट गारंटी योजना व्यक्तिगत रूप और छोटे उद्यमियों को सहायता प्रदान करने में एक बड़ा कदम साबित होगा. इस योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से निर्धारित 2 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर अधिकतम 1.25 लाख रुपये का ऋण मिल सकेगा.

उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत गारंटी ऋण के साथ पर्यटन को पुनर्जीवित करने की नई योजना से होटल व्यवसायियों को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि 11,000 से अधिक पंजीकृत पर्यटक गाइडों, यात्रा और पर्यटन हितधारकों को वित्तीय सहायता से भी युवाओं को स्वरोजगार उद्यम शुरू करने में मदद मिलेगी.

इस योजना को बढ़ाने पर केंद्र सरकार का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को 30 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लगभग 80,000 प्रतिष्ठानों के 21.4 लाख से अधिक लोग पहले ही योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मई से नवंबर 2021 तक गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, जो महामारी की इस संकट भरी घड़ी में गरीब जरूरतमंदों की मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने पर लगभग 2.28 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार...जानें हिमाचल का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.