ETV Bharat / state

Himachal Flood: मानसून सीजन में अब तक 117 की मौत, ₹4414 करोड़ का नुकसान, 681 सड़कें अभी भी बंद

हिमाचल में इस बार मानसून सीजन में आसमान से आफत बरस रही है. प्रदेश में हुई भारी बारिश से अब तक ₹4414 करोड़ से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं, आसमानी आफत से 117 लोगों की जान अब तक जा चुकी है. प्रदेश में अभी भी 681 सड़कें बंद पड़ी है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Flood)(Himachal Monsoon)(Rain in Himachal)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:18 PM IST

शिमला: इस बार मानसून सीजन में बारिश ने हिमाचल में जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में अब तक बारिश से ₹4414 करोड़ का नुकसान आंका गया है. बरसात में 117 लोगों की जानें भी गई हैं. करीब 4300 मकान भी भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हुए. इनके साथ ही 935 मवेशियों की जान भी मानसून में अब तक जा चुकी हैं.

भारी बारिश से ₹4414 करोड़ का नुकसान: प्रदेश में भारी बारिश से अबकी बार जानमाल को भारी क्षति हुई है. मानसून की बारिश में सड़कों, पानी की परियोजनाओं, निजी संपत्तियों को अब तक ₹4414 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. लोक निर्माण विभाग को करीब ₹1261 करोड़ की क्षति हुई है. भारी बारिश से प्रदेश में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 40 से अधिक पुल भी इस बरसात में ढह गए. लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने के काम में जुटा है. इसके बावजूद अभी भी प्रदेश में 681 सड़कें बंद हैं. सड़कें बंद होने ग्रामीण इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

Himachal Flood
हिमाचल में अभी भी 681 सड़कें बंद

जल शक्ति विभाग को ₹1382 करोड़ की चपत: भारी बारिश से जल शक्ति विभाग की पेयजल परियोजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. जलशक्ति विभाग को करीब ₹1411 करोड़ की क्षति बारिश ने पहुंचाई है. इसके अलावा बिजली बोर्ड को भी करीब ₹1382 करोड़ की चपत लगी है. बागवानी को भी ₹75 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है. शहरी निकायों में करीब ₹6.47 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Himachal Flood
पेयजल परियोजनाएं प्रभावित

मानसून सीजन में अब तक 117 लोगों की मौत: मानसून में प्रदेश में भारी जानी नुकसान हुआ है. मानसून में अब तक प्रदेश में 117 जानें गई हैं. कुल्लू जिला में 31 और शिमला जिला में 29 लोगों की जानें बरसात में हुई है. चंबा में 13 लोगों और मंडी में 12 लोगों की जानें गई हैं. सोलन में 7 लोगों, सिरमौर और हमीरपुर में 6-6 जानें गईं. कांगड़ा में 4 और बिलासपुर व किन्नौर जिला में 3-3 लोगों जबकि ऊना में 2 लोगों की मौत बरसात में हुई है.

आसमानी आफत में 4324 परिवारों के आशियाने उजड़े: भूस्खलन और बाढ़ से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों परिवार घर विहीन हो गए. बरसात में 4324 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 481 आशियाने पूरी तरह, जबकि 3863 घरों को आंशिक क्षति पहुंची है. इनके अलावा 133 दुकानें भी इस बरसात में क्षतिग्रस्त हुई है. बरसात में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 1000 से ज्यादा गौशालाएं भी ढह गई हैं और करीब 935 मवेशियों की भी मौत भी अबकी बार हुई है.

Himachal Flood
4324 परिवारों के उजड़े आशियाने
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में मानसून की भेंट चढ़ी 111 जिदंगियां, 2700 आशियाने बिखरे, अब तक 681 सड़कें बंद

शिमला: इस बार मानसून सीजन में बारिश ने हिमाचल में जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में अब तक बारिश से ₹4414 करोड़ का नुकसान आंका गया है. बरसात में 117 लोगों की जानें भी गई हैं. करीब 4300 मकान भी भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हुए. इनके साथ ही 935 मवेशियों की जान भी मानसून में अब तक जा चुकी हैं.

भारी बारिश से ₹4414 करोड़ का नुकसान: प्रदेश में भारी बारिश से अबकी बार जानमाल को भारी क्षति हुई है. मानसून की बारिश में सड़कों, पानी की परियोजनाओं, निजी संपत्तियों को अब तक ₹4414 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. लोक निर्माण विभाग को करीब ₹1261 करोड़ की क्षति हुई है. भारी बारिश से प्रदेश में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 40 से अधिक पुल भी इस बरसात में ढह गए. लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने के काम में जुटा है. इसके बावजूद अभी भी प्रदेश में 681 सड़कें बंद हैं. सड़कें बंद होने ग्रामीण इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

Himachal Flood
हिमाचल में अभी भी 681 सड़कें बंद

जल शक्ति विभाग को ₹1382 करोड़ की चपत: भारी बारिश से जल शक्ति विभाग की पेयजल परियोजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. जलशक्ति विभाग को करीब ₹1411 करोड़ की क्षति बारिश ने पहुंचाई है. इसके अलावा बिजली बोर्ड को भी करीब ₹1382 करोड़ की चपत लगी है. बागवानी को भी ₹75 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है. शहरी निकायों में करीब ₹6.47 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Himachal Flood
पेयजल परियोजनाएं प्रभावित

मानसून सीजन में अब तक 117 लोगों की मौत: मानसून में प्रदेश में भारी जानी नुकसान हुआ है. मानसून में अब तक प्रदेश में 117 जानें गई हैं. कुल्लू जिला में 31 और शिमला जिला में 29 लोगों की जानें बरसात में हुई है. चंबा में 13 लोगों और मंडी में 12 लोगों की जानें गई हैं. सोलन में 7 लोगों, सिरमौर और हमीरपुर में 6-6 जानें गईं. कांगड़ा में 4 और बिलासपुर व किन्नौर जिला में 3-3 लोगों जबकि ऊना में 2 लोगों की मौत बरसात में हुई है.

आसमानी आफत में 4324 परिवारों के आशियाने उजड़े: भूस्खलन और बाढ़ से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों परिवार घर विहीन हो गए. बरसात में 4324 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 481 आशियाने पूरी तरह, जबकि 3863 घरों को आंशिक क्षति पहुंची है. इनके अलावा 133 दुकानें भी इस बरसात में क्षतिग्रस्त हुई है. बरसात में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 1000 से ज्यादा गौशालाएं भी ढह गई हैं और करीब 935 मवेशियों की भी मौत भी अबकी बार हुई है.

Himachal Flood
4324 परिवारों के उजड़े आशियाने
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में मानसून की भेंट चढ़ी 111 जिदंगियां, 2700 आशियाने बिखरे, अब तक 681 सड़कें बंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.