ETV Bharat / state

राज्य आबकारी विभाग ने पकड़ी 807 लीटर अवैध शराब, 550 लीटर लाहन की नष्ट - Himachal Excise Department caught Illegal liquor

चुनावों (Himachal assembly election 2022) के दौरान शराब की तस्करी रोकने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभाग ने 65 दलों का गठन किया है. ये दल प्रदेश के विभिन्न भागों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले दो दिनों में लगभग 807 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

राज्य आबकारी विभाग
राज्य आबकारी विभाग
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 6:57 PM IST

शिमला: चुनावों (Himachal assembly election 2022) के दौरान शराब की तस्करी रोकने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभाग ने 65 दलों का गठन किया है. ये दल प्रदेश के विभिन्न भागों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले दो दिनों में लगभग 807 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया है.

शराब की कुल 325 बोतलें बरामद की गई हैं. इसके अतिरिक्त विभाग ने जिला नूरपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर 550 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया है और दोषी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है. विभाग ने मंडी जिला में भी 10 लीटर लाहन को कब्जे में लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. (Himachal Excise Department caught Illegal liquor).

आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में स्थित सभी शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट्स, वाइनरी, ब्रूरी एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों पर विभाग के अधिकारी कड़ी नजर रख रहे हैं. यदि किसी भी लाइसेंसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विभाग के एनफोर्समेंट जोन के प्रभारियों को आबकारी, वस्तु एवं सेवा कर अधिनियमों के अंतर्गत दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मदिरा से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेल-vselection2022@mailhptax या व्हाट्सऐप नम्बर-9418611339 पर दर्ज करवा सकता है. (Illegal liquor in Himachal).

ये भी पढ़ें: चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए 19 नोडल अधिकारी तैनात, 65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमें गठित

शिमला: चुनावों (Himachal assembly election 2022) के दौरान शराब की तस्करी रोकने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभाग ने 65 दलों का गठन किया है. ये दल प्रदेश के विभिन्न भागों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले दो दिनों में लगभग 807 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया है.

शराब की कुल 325 बोतलें बरामद की गई हैं. इसके अतिरिक्त विभाग ने जिला नूरपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर 550 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया है और दोषी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है. विभाग ने मंडी जिला में भी 10 लीटर लाहन को कब्जे में लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. (Himachal Excise Department caught Illegal liquor).

आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में स्थित सभी शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट्स, वाइनरी, ब्रूरी एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों पर विभाग के अधिकारी कड़ी नजर रख रहे हैं. यदि किसी भी लाइसेंसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विभाग के एनफोर्समेंट जोन के प्रभारियों को आबकारी, वस्तु एवं सेवा कर अधिनियमों के अंतर्गत दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मदिरा से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेल-vselection2022@mailhptax या व्हाट्सऐप नम्बर-9418611339 पर दर्ज करवा सकता है. (Illegal liquor in Himachal).

ये भी पढ़ें: चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए 19 नोडल अधिकारी तैनात, 65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमें गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.