ETV Bharat / state

जीत की दहलीज पर पहुंचे और हाथ से फिसल गई विधायकी, हिमाचल में 3 से 2000 मतों तक सिमटता रहा हार-जीत का अंतर - हिमाचल का चुनावी इतिहास

हिमाचल प्रदेश में चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो यहां सभी 68 सीटों पर वर्ष 1972 में पहली बार चुनाव हुए. हिमाचल हिमाचल के चुनावी इतिहास में सबसे कम मतों से जीत का रिकॉर्ड रामदास मलांगड़ के नाम रहा. इसके अलावा रोचक तथ्य ये भी है कि पांच सौ से कम मतों से राजीव सैजल भी दो बार चुनाव जीते हैं. हिमाचल में 3 से 2000 मतों तक हार-जीत का अंतर सिमटता रहा है. (Himachal Election History) (Himachal Assembly Election 2022) (Election in Himachal)

Himachal Assembly Election 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:04 PM IST

शिमला: पांच साल बाद आने वाले लोकतंत्र के पर्व में सभी नेता जीत की कामना लेकर किस्मत आजमाते हैं. लोकतंत्र में जनता क्यों सर्वोपरि होती है, उसका अंदाजा चुनाव परिणाम से लगता है. हिमाचल में कुछ सीटों पर हर बार नेता जीत की दहलीज पर पहुंचते तो हैं, लेकिन विजयश्री उनके हाथों से रेत की मानिंद फिसल कर विरोधी के पास चली जाती है. किसी के हिस्से में जीत तो किसी के हिस्से में हार, लेकिन अंतर मामूली सा. हिमाचल प्रदेश में एक बार तो जीत का अंतर महज तीन मतों का रह गया था. अनेक बार ऐसा हुआ है कि दिग्गज नेता तक परिणाम आने पर हक्के-बक्के रह गए. विधानसभा चुनाव परिणाम ये समझने में मदद करते हैं कि कैसे जनता अपनी राय मतों के जरिए व्यक्त करती है. (Himachal Election History) (Himachal Assembly Election 2022) (Election in Himachal)

वर्ष 1998 की बात है- हिमाचल में पहली बार भाजपा की सरकार पांच साल चली. तब प्रेम कुमार धूमल सीएम बने थे. उस चुनाव में यही रोचक और उल्लेखनीय बात नहीं थी. इससे भी बढ़कर हैरान करने वाली बात चुनाव परिणाम से जुड़ी थी. ऊना जिले की कुटलैहड़ सीट से भाजपा के रामदास मलांगड़ महज तीन मतों से जीते थे. वे बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए गए. यही नहीं, रामदास मलांगड़ 1993 में भाजपा की ही टिकट पर 972 मतों से जीते थे. हिमाचल के चुनावी इतिहास में सबसे कम मतों से जीत का रिकॉर्ड रामदास मलांगड़ के नाम रहा. इसके अलावा रोचक तथ्य ये भी है कि पांच सौ से कम मतों से राजीव सैजल भी दो बार चुनाव जीते हैं. 2012 में राजीव सैजल 24 मतों से और 2017 में 442 मतों से जीते. (Assembly elections held so far in Himachal)

1972 में पहली बार हुए चुनाव- हिमाचल प्रदेश में चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो यहां सभी 68 सीटों पर वर्ष 1972 में पहली बार चुनाव हुए. इसी चुनाव में हिमाचल ने तीसरी विधानसभा का गठन किया था. खास बात यह रही कि 1972 के चुनाव में 27 सीटों का फैसला 2000 से कम मतों से हुआ था. अगला चुनाव 1977 में हुआ. तब यहां भाजपा नहीं थी और कांग्रेस के अलावा जनता पार्टी प्रमुख दल था. वर्ष 1977 में चर्चित नेता शांता कुमार कांगड़ा जिले की सुलह सीट से चुनाव जीते थे. इस चुनाव में भी 16 सीटों का परिणाम बहुत नजदीकी रहा. फिर 1982 में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव हुआ और इस चुनाव में 26 सीटों पर मुकाबला 2000 से कम अंतर पर तय हुआ. बाद में वर्ष 1985 में छठी विधानसभा के लिए चुनाव हुआ. शिमला जिले की जुब्बल कोटखाई सीट से वीरभद्र सिंह ने भी चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में 22 सीटों का फैसला 2000 से कम मतों से हुआ. (Himachal Assembly Election 1972)

1993 में CM जयराम ने पहला चुनाव लड़ा- अगला चुनाव 1990 में सातवीं विधानसभा के लिए हुआ. इस चुनाव में वीरभद्र सिंह रोहड़ू से और ठाकुर रामलाल जुब्बल-कोटखाई से चुनाव लड़े. इस चुनाव में 2000 से कम वोटों से तय हुई सीटों की संख्या सबसे कम थी. तब चुनाव में सात सीटों का फैसला 2000 से कम मतों से हुआ था. इस चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हरा दिया था और शांता कुमार मुख्यमंत्री बने थे. अगले चुनाव में 1993 में 19 सीटें 2000 से कम वोटों के अंतर पर तय हुई थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 में वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पहला चुनाव लड़ा था. जयराम ठाकुर तब अपना पहला चुनाव कांग्रेस के मोतीराम से महज 1951 वोट से हार गए थे. (Himachal Election History) (Himachal Assembly Election 2022) (Election in Himachal)

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहली बार वर्ष 1998 में हमीरपुर की बमसन सीट से चुनाव लड़े थे और 8828 वोटों से जीते. इस चुनाव में पंडित सुखराम की हिमाचल विकास कांग्रेस की एंट्री हुई और तब 23 सीटें 2000 से कम वोटों के अंतर पर तय हुई थी. फिर वर्ष 2003 में वीरभद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी. इस चुनाव में भी 11 सीटों का फैसला 2000 से कम मतों के अंतर पर हुआ. इसका अगला चुनाव 2007 में 11वीं विधानसभा के लिए आया जिसमें भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. इस चुनाव में भी 16 सीटों का फैसला 2000 वोट से कम अंतर पर हुआ. 2012 में हुए 12वीं विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस फिर सत्ता में लौटी, लेकिन 15 सीटों का फैसला 2000 वोट से कम अंतर पर हुआ. इसके बाद 2017 में हुए 13वीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 44 सीटें मिली. इस बार 18 सीटों पर जीत का अंतर बेहद कम था. किन्नौर सीट पर जगत सिंह नेगी महज 120 मतों से जीते थे. (himachal assembly election 2017 result) (himachal assembly election 1998 result)

पांच सौ मतों से कम जीत- हिमाचल में 1993 में राकेश सिंघा 159 मतों से, कुलदीप पठानिया बमसन से 215, आईडी धीमाने 447 व मनजीत सिंह नादौनता से 171 मतों से जीते. इसी तरह 1998 में कृष्णा मोहिनी 26, रामदास मलांगड़ 03, देशराज 148, विपिन परमार 125, आशा कुमारी 421 व कुल्लू से चंद्रमोहन 38 मतों से जीते. 2003 में सतपाल सिंह सत्ती 51 व दामोदर दास 188 मतों से जीते, 2007 में निखिल राजौर 118, योगराज 342, तुलसीराम 16 व खीमीराम 232 मतों से जीते. 2012 में विक्रम जरियाल 111, कुलदीप पठानिया 478, राजीव सैजल 24 और वर्ष 2017 में आईडी लखनपाल 439, राजीव सैजल 442 व जगत नेगी 120 मतों से जीते हैं. (Himachal Assembly Election 2012) (Himachal Assembly Election 2003)

हिमाचल में चुनाव और दो हजार से कम मतों से जीत- वर्ष 1993 में किन्नौर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी देवराज नेगी 882 मतों से जीते. ठियोग से भाजपा के राकेश वर्मा 1404 मतों से विजयी हुए. इसी तरह शिमला से माकपा के राकेश सिंघा 159 मतों से जीते. दून से कांग्रेस लज्जाराम चौधरी 563 मतों से, नादौन से कांग्रेस के एनसी पराशर 1065 मतों से, हमीरपुर से ठाकुर जगदेव चंद 1146 वोटों से, कांग्रेस के कुलदीप पठानिया बमसन से 215 मतों से, भाजपा के आईडी धीमान मेवा सीट से 447 मतों से, हमीरपुर की ही नादौनता से निर्दलीय मनजीत सिंह 171 मतों से और ऊना से कांग्रेस के ओपी रत्न 802 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे.

कुटलैहड़ से रामदास मलांगड़ 972 मतों से जीते, ज्वाली कांगड़ा से सुजान पठानिया 1636 मतों से जीते. परागपुर से भाजपा के वीरेंद्र कुमार 1717 मतों से जीते, इसी तरह भाजपा के ही रविंद्र सिंह रवि थुरल सीट से 921 वोटों से और शाहपुर से कांग्रेस के मेजर विजय सिंह मनकोटिया 1281 मतों से जीते थे. भाजपा के किशन कपूर धर्मशाला से 417 मतों से जीते, भरमौर से निर्दलीय लड़े ठाकुर सिंह भरमौरी ने 1277 मतों से चुनाव जीता था. जनजातीय सीट लाहौल से कांग्रेस के फुंचोंग राय ने 1442 और कांग्रेस के मोतीराम ने चच्योट से 1951 मतों से चुनाव जीता.

1998 के चुनाव में ये था जीत का अंतर-

कुल सीटें 23प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीट जीत का अंतर
1रूपदास कश्यपबीजेपी कसुम्पटी 1914
2धर्मपाल ठाकुर कांग्रेस अर्की 578
3कृष्णा मोहिनी कांग्रेस सोलन 26
4कश्मीर सिंह कांग्रेस घुमारवीं 1539
5रिखीराम कौंडल बीजेपी गेहड़वीं 1586
6बाबूराम बीजेपी नादौन 580
7प्रवीण शर्मा बीजेपी चिंतपूर्णी653
8रामदास मलांगड़ बीजेपी कुटलैहड़ 03
9देशराज बीजेपी गंगथ 148
10वीरेंद्र कुमार बीजेपी प्रागपुर 1272
11रमेशचंद धवाला निर्दलीय ज्वालामुखी 1061
12पंडित संतराम कांग्रेसबैजनाथ 902
13बृज बिहारीलाल बुटेल कांग्रेस पालमपुर 792
14विपिन सिंह परमार बीजेपी सुलाह 125
15जीएस बाली कांग्रेस नगरोटा 1224
16आशा कुमारी कांग्रेस बनीखेत 421
17रामलाल मारकंडा हिमाचल विकास कांग्रेसलाहौल646
18चंद्रसेन ठाकुर बीजेपी कुल्लू 38
19मनसा राम हिविकां करसोग 1932
20टेक चंद डोगरा कांग्रेस नाचन 759
21रूप सिंह ठाकुर बीजेपी सुंदरनगर 769
22महेंद्र ठाकुर हिविकां धर्मपुर 966
23गुलाब सिंह कांग्रेस जोगेंद्र नगर 1691

विधानसभा चुनाव 2003 में ये रहा गणित-

कुल सीटें 11प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीट जीत का अंतर
1धर्मपाल ठाकुर कांग्रेस अर्की 1043
2डॉ. राजीव बिंदल बीजेपी सोलन 1359
3गंगूराम मुसाफिर कांग्रेस पच्छाद 1286
4सदानंद चौहान लोजपा नाहन 1191
5बीरूराम किशोर निर्दलीय गेहड़वीं 1554
6आईडी धीमान भाजपा मेवा 1329
7सतपाल सिंह सत्ती भाजपाऊना 51
8आत्माराम भाजपा राजगीर 1255
9आशा कुमारी कांग्रेस बनीखेत 860
10टेक चंद डोगरा कांग्रेस नाचन 1610
11दामोदर दास बीजेपी बल्ह 188


विधानसभा चुनाव 2007-

कुल सीटें 16प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीट जीत का अंतर
1विद्या स्टोक्स कांग्रेस कुमारसेन 1250
2कुश परमार कांग्रेस नाहन 746
3राजेश धर्माणी कांग्रेस घुमारवीं 1931
4सुखविंद्र सुक्खू कांग्रेस नादौन 586
5देशराज बीजेपी गंगथ 690
6निखिल राजौर कांग्रेस जसवां 118
7योगराज कांग्रेस प्रागपुर 342
8आत्माराम बीजेपी राजगीर 1218
9विपिन सिंह परमार बीजेपी सुलाह 999
10संजय चौधरी बीएसपी कांगड़ा 1309
11कुलदीप सिंह पठानिया कांग्रेस भटियात 325
12सुरेंद्र भारद्वाज कांग्रेस राजनगर 1822
13तुलसीराम भाजपा भरमौर 16
14खीमी राम बीजेपी बंजार 232
15किशोरीलाल बीजेपी आनी 1449
16कौल सिंह कांग्रेस द्रंग 1809


विधानसभा चुनाव 2012-

कुल सीटें 15प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीटजीत का अंतर
1बीके चौहान बीजेपी चंबा 1934
2विक्रम जरियाल बीजेपी भटियात 111
3पवन काजल निर्दलीय कांगड़ा 563
4खूब राम कांग्रेस आनी 1662
5महेंद्र ठाकुर भाजपा धर्मपुर 1041
6कुलदीप कुमार कांग्रेस चिंतपूर्णी 478
7वीरेंद्र कंवर बीजेपी कुटलैहड़ 1692
8रिखीराम कौंडल बीजेपी झंडुत्ता 1199
9रणधीर शर्मा बीजेपीश्री नैनादेवी1385
10डॉ. राजीव सैजल बीजेपी कसौली 24
11विनय कुमार कांग्रेस श्रीरेणुका जी 655
12किरनेश जंग निर्दलीय पांवटा साहिब 790
13बलदेव तोमर बीजेपी शिलाई 1918
14बलबीर वर्मा निर्दलीय चौपाल 647
15सुरेश भारद्वाज बीजेपी शिमला 628

विधानसभा चुनाव 2017-

कुल सीटें 18प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीटजीत का अंतर
1पवन नैयर बीजेपी चंबा 1879
2आशा कुमारी कांग्रेस डलहौजी 556
3रीता देवी बीजेपी इंदौरा 1055
4सुजान सिंह पठानिया कांग्रेस फतेहपुर 1284
5बिक्रम सिंह बीजेपी जसवां प्रागपुर 1862
6अरुण कुमार कूका बीजेपी नगरोटा 1000
7रामलाल मारकंडा बीजेपी लाहौल 1478
8सुंदर ठाकुर कांग्रेस कुल्लू 1538
9राजेंद्र राणा कांग्रेस सुजानपुर 1919
10आईडी लखनपाल कांग्रेस बड़सर 439
11रामलाल ठाकुर कांग्रेस श्रीनैना देवी 1042
12लखविंद्र राणा कांग्रेस नालागढ़ 1242
13कर्नल धनीराम शांडिल कांग्रेस सोलन 671
14राजीव सैजल बीजेपी कसौली 442
15राकेश सिंघा सीपीएम ठियोग 1983
16सुरेश भारद्वाज बीजेपी शिमला 1903
17नरेंद्र बरागटा बीजेपी जुब्बल कोटखाई 1062
18जगत नेगी कांग्रेस किन्नौर 120

ये भी पढ़ें: 1 Seat 2 Minute: जुब्बल कोटखाई सीट पर टक्कर का मुकाबला, BJP और CONGRESS में से कौन मारेगा बाजी?

शिमला: पांच साल बाद आने वाले लोकतंत्र के पर्व में सभी नेता जीत की कामना लेकर किस्मत आजमाते हैं. लोकतंत्र में जनता क्यों सर्वोपरि होती है, उसका अंदाजा चुनाव परिणाम से लगता है. हिमाचल में कुछ सीटों पर हर बार नेता जीत की दहलीज पर पहुंचते तो हैं, लेकिन विजयश्री उनके हाथों से रेत की मानिंद फिसल कर विरोधी के पास चली जाती है. किसी के हिस्से में जीत तो किसी के हिस्से में हार, लेकिन अंतर मामूली सा. हिमाचल प्रदेश में एक बार तो जीत का अंतर महज तीन मतों का रह गया था. अनेक बार ऐसा हुआ है कि दिग्गज नेता तक परिणाम आने पर हक्के-बक्के रह गए. विधानसभा चुनाव परिणाम ये समझने में मदद करते हैं कि कैसे जनता अपनी राय मतों के जरिए व्यक्त करती है. (Himachal Election History) (Himachal Assembly Election 2022) (Election in Himachal)

वर्ष 1998 की बात है- हिमाचल में पहली बार भाजपा की सरकार पांच साल चली. तब प्रेम कुमार धूमल सीएम बने थे. उस चुनाव में यही रोचक और उल्लेखनीय बात नहीं थी. इससे भी बढ़कर हैरान करने वाली बात चुनाव परिणाम से जुड़ी थी. ऊना जिले की कुटलैहड़ सीट से भाजपा के रामदास मलांगड़ महज तीन मतों से जीते थे. वे बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए गए. यही नहीं, रामदास मलांगड़ 1993 में भाजपा की ही टिकट पर 972 मतों से जीते थे. हिमाचल के चुनावी इतिहास में सबसे कम मतों से जीत का रिकॉर्ड रामदास मलांगड़ के नाम रहा. इसके अलावा रोचक तथ्य ये भी है कि पांच सौ से कम मतों से राजीव सैजल भी दो बार चुनाव जीते हैं. 2012 में राजीव सैजल 24 मतों से और 2017 में 442 मतों से जीते. (Assembly elections held so far in Himachal)

1972 में पहली बार हुए चुनाव- हिमाचल प्रदेश में चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो यहां सभी 68 सीटों पर वर्ष 1972 में पहली बार चुनाव हुए. इसी चुनाव में हिमाचल ने तीसरी विधानसभा का गठन किया था. खास बात यह रही कि 1972 के चुनाव में 27 सीटों का फैसला 2000 से कम मतों से हुआ था. अगला चुनाव 1977 में हुआ. तब यहां भाजपा नहीं थी और कांग्रेस के अलावा जनता पार्टी प्रमुख दल था. वर्ष 1977 में चर्चित नेता शांता कुमार कांगड़ा जिले की सुलह सीट से चुनाव जीते थे. इस चुनाव में भी 16 सीटों का परिणाम बहुत नजदीकी रहा. फिर 1982 में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव हुआ और इस चुनाव में 26 सीटों पर मुकाबला 2000 से कम अंतर पर तय हुआ. बाद में वर्ष 1985 में छठी विधानसभा के लिए चुनाव हुआ. शिमला जिले की जुब्बल कोटखाई सीट से वीरभद्र सिंह ने भी चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में 22 सीटों का फैसला 2000 से कम मतों से हुआ. (Himachal Assembly Election 1972)

1993 में CM जयराम ने पहला चुनाव लड़ा- अगला चुनाव 1990 में सातवीं विधानसभा के लिए हुआ. इस चुनाव में वीरभद्र सिंह रोहड़ू से और ठाकुर रामलाल जुब्बल-कोटखाई से चुनाव लड़े. इस चुनाव में 2000 से कम वोटों से तय हुई सीटों की संख्या सबसे कम थी. तब चुनाव में सात सीटों का फैसला 2000 से कम मतों से हुआ था. इस चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हरा दिया था और शांता कुमार मुख्यमंत्री बने थे. अगले चुनाव में 1993 में 19 सीटें 2000 से कम वोटों के अंतर पर तय हुई थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 में वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पहला चुनाव लड़ा था. जयराम ठाकुर तब अपना पहला चुनाव कांग्रेस के मोतीराम से महज 1951 वोट से हार गए थे. (Himachal Election History) (Himachal Assembly Election 2022) (Election in Himachal)

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहली बार वर्ष 1998 में हमीरपुर की बमसन सीट से चुनाव लड़े थे और 8828 वोटों से जीते. इस चुनाव में पंडित सुखराम की हिमाचल विकास कांग्रेस की एंट्री हुई और तब 23 सीटें 2000 से कम वोटों के अंतर पर तय हुई थी. फिर वर्ष 2003 में वीरभद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी. इस चुनाव में भी 11 सीटों का फैसला 2000 से कम मतों के अंतर पर हुआ. इसका अगला चुनाव 2007 में 11वीं विधानसभा के लिए आया जिसमें भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. इस चुनाव में भी 16 सीटों का फैसला 2000 वोट से कम अंतर पर हुआ. 2012 में हुए 12वीं विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस फिर सत्ता में लौटी, लेकिन 15 सीटों का फैसला 2000 वोट से कम अंतर पर हुआ. इसके बाद 2017 में हुए 13वीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 44 सीटें मिली. इस बार 18 सीटों पर जीत का अंतर बेहद कम था. किन्नौर सीट पर जगत सिंह नेगी महज 120 मतों से जीते थे. (himachal assembly election 2017 result) (himachal assembly election 1998 result)

पांच सौ मतों से कम जीत- हिमाचल में 1993 में राकेश सिंघा 159 मतों से, कुलदीप पठानिया बमसन से 215, आईडी धीमाने 447 व मनजीत सिंह नादौनता से 171 मतों से जीते. इसी तरह 1998 में कृष्णा मोहिनी 26, रामदास मलांगड़ 03, देशराज 148, विपिन परमार 125, आशा कुमारी 421 व कुल्लू से चंद्रमोहन 38 मतों से जीते. 2003 में सतपाल सिंह सत्ती 51 व दामोदर दास 188 मतों से जीते, 2007 में निखिल राजौर 118, योगराज 342, तुलसीराम 16 व खीमीराम 232 मतों से जीते. 2012 में विक्रम जरियाल 111, कुलदीप पठानिया 478, राजीव सैजल 24 और वर्ष 2017 में आईडी लखनपाल 439, राजीव सैजल 442 व जगत नेगी 120 मतों से जीते हैं. (Himachal Assembly Election 2012) (Himachal Assembly Election 2003)

हिमाचल में चुनाव और दो हजार से कम मतों से जीत- वर्ष 1993 में किन्नौर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी देवराज नेगी 882 मतों से जीते. ठियोग से भाजपा के राकेश वर्मा 1404 मतों से विजयी हुए. इसी तरह शिमला से माकपा के राकेश सिंघा 159 मतों से जीते. दून से कांग्रेस लज्जाराम चौधरी 563 मतों से, नादौन से कांग्रेस के एनसी पराशर 1065 मतों से, हमीरपुर से ठाकुर जगदेव चंद 1146 वोटों से, कांग्रेस के कुलदीप पठानिया बमसन से 215 मतों से, भाजपा के आईडी धीमान मेवा सीट से 447 मतों से, हमीरपुर की ही नादौनता से निर्दलीय मनजीत सिंह 171 मतों से और ऊना से कांग्रेस के ओपी रत्न 802 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे.

कुटलैहड़ से रामदास मलांगड़ 972 मतों से जीते, ज्वाली कांगड़ा से सुजान पठानिया 1636 मतों से जीते. परागपुर से भाजपा के वीरेंद्र कुमार 1717 मतों से जीते, इसी तरह भाजपा के ही रविंद्र सिंह रवि थुरल सीट से 921 वोटों से और शाहपुर से कांग्रेस के मेजर विजय सिंह मनकोटिया 1281 मतों से जीते थे. भाजपा के किशन कपूर धर्मशाला से 417 मतों से जीते, भरमौर से निर्दलीय लड़े ठाकुर सिंह भरमौरी ने 1277 मतों से चुनाव जीता था. जनजातीय सीट लाहौल से कांग्रेस के फुंचोंग राय ने 1442 और कांग्रेस के मोतीराम ने चच्योट से 1951 मतों से चुनाव जीता.

1998 के चुनाव में ये था जीत का अंतर-

कुल सीटें 23प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीट जीत का अंतर
1रूपदास कश्यपबीजेपी कसुम्पटी 1914
2धर्मपाल ठाकुर कांग्रेस अर्की 578
3कृष्णा मोहिनी कांग्रेस सोलन 26
4कश्मीर सिंह कांग्रेस घुमारवीं 1539
5रिखीराम कौंडल बीजेपी गेहड़वीं 1586
6बाबूराम बीजेपी नादौन 580
7प्रवीण शर्मा बीजेपी चिंतपूर्णी653
8रामदास मलांगड़ बीजेपी कुटलैहड़ 03
9देशराज बीजेपी गंगथ 148
10वीरेंद्र कुमार बीजेपी प्रागपुर 1272
11रमेशचंद धवाला निर्दलीय ज्वालामुखी 1061
12पंडित संतराम कांग्रेसबैजनाथ 902
13बृज बिहारीलाल बुटेल कांग्रेस पालमपुर 792
14विपिन सिंह परमार बीजेपी सुलाह 125
15जीएस बाली कांग्रेस नगरोटा 1224
16आशा कुमारी कांग्रेस बनीखेत 421
17रामलाल मारकंडा हिमाचल विकास कांग्रेसलाहौल646
18चंद्रसेन ठाकुर बीजेपी कुल्लू 38
19मनसा राम हिविकां करसोग 1932
20टेक चंद डोगरा कांग्रेस नाचन 759
21रूप सिंह ठाकुर बीजेपी सुंदरनगर 769
22महेंद्र ठाकुर हिविकां धर्मपुर 966
23गुलाब सिंह कांग्रेस जोगेंद्र नगर 1691

विधानसभा चुनाव 2003 में ये रहा गणित-

कुल सीटें 11प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीट जीत का अंतर
1धर्मपाल ठाकुर कांग्रेस अर्की 1043
2डॉ. राजीव बिंदल बीजेपी सोलन 1359
3गंगूराम मुसाफिर कांग्रेस पच्छाद 1286
4सदानंद चौहान लोजपा नाहन 1191
5बीरूराम किशोर निर्दलीय गेहड़वीं 1554
6आईडी धीमान भाजपा मेवा 1329
7सतपाल सिंह सत्ती भाजपाऊना 51
8आत्माराम भाजपा राजगीर 1255
9आशा कुमारी कांग्रेस बनीखेत 860
10टेक चंद डोगरा कांग्रेस नाचन 1610
11दामोदर दास बीजेपी बल्ह 188


विधानसभा चुनाव 2007-

कुल सीटें 16प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीट जीत का अंतर
1विद्या स्टोक्स कांग्रेस कुमारसेन 1250
2कुश परमार कांग्रेस नाहन 746
3राजेश धर्माणी कांग्रेस घुमारवीं 1931
4सुखविंद्र सुक्खू कांग्रेस नादौन 586
5देशराज बीजेपी गंगथ 690
6निखिल राजौर कांग्रेस जसवां 118
7योगराज कांग्रेस प्रागपुर 342
8आत्माराम बीजेपी राजगीर 1218
9विपिन सिंह परमार बीजेपी सुलाह 999
10संजय चौधरी बीएसपी कांगड़ा 1309
11कुलदीप सिंह पठानिया कांग्रेस भटियात 325
12सुरेंद्र भारद्वाज कांग्रेस राजनगर 1822
13तुलसीराम भाजपा भरमौर 16
14खीमी राम बीजेपी बंजार 232
15किशोरीलाल बीजेपी आनी 1449
16कौल सिंह कांग्रेस द्रंग 1809


विधानसभा चुनाव 2012-

कुल सीटें 15प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीटजीत का अंतर
1बीके चौहान बीजेपी चंबा 1934
2विक्रम जरियाल बीजेपी भटियात 111
3पवन काजल निर्दलीय कांगड़ा 563
4खूब राम कांग्रेस आनी 1662
5महेंद्र ठाकुर भाजपा धर्मपुर 1041
6कुलदीप कुमार कांग्रेस चिंतपूर्णी 478
7वीरेंद्र कंवर बीजेपी कुटलैहड़ 1692
8रिखीराम कौंडल बीजेपी झंडुत्ता 1199
9रणधीर शर्मा बीजेपीश्री नैनादेवी1385
10डॉ. राजीव सैजल बीजेपी कसौली 24
11विनय कुमार कांग्रेस श्रीरेणुका जी 655
12किरनेश जंग निर्दलीय पांवटा साहिब 790
13बलदेव तोमर बीजेपी शिलाई 1918
14बलबीर वर्मा निर्दलीय चौपाल 647
15सुरेश भारद्वाज बीजेपी शिमला 628

विधानसभा चुनाव 2017-

कुल सीटें 18प्रत्याशीपार्टीविधानसभा सीटजीत का अंतर
1पवन नैयर बीजेपी चंबा 1879
2आशा कुमारी कांग्रेस डलहौजी 556
3रीता देवी बीजेपी इंदौरा 1055
4सुजान सिंह पठानिया कांग्रेस फतेहपुर 1284
5बिक्रम सिंह बीजेपी जसवां प्रागपुर 1862
6अरुण कुमार कूका बीजेपी नगरोटा 1000
7रामलाल मारकंडा बीजेपी लाहौल 1478
8सुंदर ठाकुर कांग्रेस कुल्लू 1538
9राजेंद्र राणा कांग्रेस सुजानपुर 1919
10आईडी लखनपाल कांग्रेस बड़सर 439
11रामलाल ठाकुर कांग्रेस श्रीनैना देवी 1042
12लखविंद्र राणा कांग्रेस नालागढ़ 1242
13कर्नल धनीराम शांडिल कांग्रेस सोलन 671
14राजीव सैजल बीजेपी कसौली 442
15राकेश सिंघा सीपीएम ठियोग 1983
16सुरेश भारद्वाज बीजेपी शिमला 1903
17नरेंद्र बरागटा बीजेपी जुब्बल कोटखाई 1062
18जगत नेगी कांग्रेस किन्नौर 120

ये भी पढ़ें: 1 Seat 2 Minute: जुब्बल कोटखाई सीट पर टक्कर का मुकाबला, BJP और CONGRESS में से कौन मारेगा बाजी?

Last Updated : Oct 31, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.