सोलन: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश पर में आज 3323 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गए थे. जिसमें से 127 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. वहीं, आज 237 मरीज रिकवर भी हुए हैं. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर बेहतर है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों का आंकड़ा अब घटकर 1062 हो चुका है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिला बिलासपुर में 8, चंबा 7, हमीरपुर 8, कांगड़ा 32, किन्नौर 4 कुल्लू 4, लाहौल स्पीति 0, मंडी 16, शिमला 14, सिरमौर 15 सोलन 9, ऊना 10 मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश के जिलों में एक्टिव मामलों का आंकड़ा इस प्रकार से है. जिला बिलासपुर में 87, चंबा 72, हमीरपुर 95, कांगड़ा 257 किन्नौर 18, कुल्लू 60, लाहौल स्पीति 11, मंडी 164 शिमला 61, सिरमौर 100, सोलन 64 ऊना 73 मामले एक्टिव हैं.
हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे अब कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर बेहतर होने लगी है. हालांकि खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना संक्रमण जांच करवाने की भी अपील कर रहा है. प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,21,188 पहुंच चुका है, जिसमें से अब तक 3,15,889 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, कुल 4216 मौतें भी प्रदेश में सामने आ चुकी हैं.