ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी! पुलिस विभाग में 1200 कांस्टेबल और महिला सब इंस्पेक्टर की जल्द होगी भर्ती - सीएम सुक्खू की गृह विभाग के साथ बैठक

CM Sukhu Meeting With Police Department: शिमला में सीएम सुक्खू ने गृह विभाग के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग में सुधार पर जोर दिया. उन्होंने कहा भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में भी अहम बदलाव करना होगा. वहीं, सीएम ने 1200 कांस्टेबल और महिला सब इंस्पेक्टर की जल्द भर्ती करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 5:32 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए पुलिस विभाग में सुधारों पर बल दिया. बैठक में उन्होंने कहा आज के दौर में बदलती तकनीक के साथ-साथ अपराध भी के तौर-तरीकों में काफी बदलाव आया है. ऐसे में पुलिस विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाना होगा. इसके लिए आधुनिक तकनीक अपनाने के साथ ही पेशेवर दृष्टिकोण में सुधार करना जरूरी है. सीएम ने पुलिस विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस सहित अन्य आधुनिक सॉफ्टवेयर के उपयोग करने की बात कही.

सीएम सुक्खू ने कहा पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध करवाएगी. वहीं, सीएम ने कहा आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में 1200 से अधिक कांस्टेबल और महिला सब-इंस्पेक्टर की पदों पर भर्ती होगी. सुक्खू ने आधुनिक प्रौद्योगिकी में पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के सभी थाने में पुलिस कर्मी साइबर क्राइम से निपटने में सक्षम होने चाहिए. उन्होंने राज्य के प्रसिद्ध शक्तिपीठों और मंदिरों में होने वाले मेलों के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक के पास आरक्षित बल रखने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने आबादी, क्षेत्रफल, अपराध दर, पर्यटकों की संख्या सहित अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के पुलिस थानों की पुनःसंरचना करने के निर्देश दिए, ताकि वहां स्थानीय जरूरतों व इन कारकों के आधार पर पुलिसकर्मी तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा सकें.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षण संस्थानों के आसपास ड्रग्स की रोकथाम के लिए विशेष टीमें तैनात करने को कहा. ताकि बच्चों को नशे से बचाया जा सके. उन्होंने कहा पुलिस विभाग में फील्ड गतिविधियों के लिए पेट्रोल व डीजल गाड़ियां और स्टाफ के लिए ई-वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं, सीएम ने एसपी कार्यालय नूरपुर को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा यहां पर पर्याप्त पुलिस कर्मी तैनाती और आधारभूत ढांचा को सुदृढ़ किया जाएगा. वहीं, सीएम ने पुलिस सुधारों पर 20 नवंबर को फिर से बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: E-Charging Station पर सीएम सुक्खू ने मांगी 10 दिन में रिपोर्ट, ₹680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना का जल्द होगा शुभारंभ

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए पुलिस विभाग में सुधारों पर बल दिया. बैठक में उन्होंने कहा आज के दौर में बदलती तकनीक के साथ-साथ अपराध भी के तौर-तरीकों में काफी बदलाव आया है. ऐसे में पुलिस विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाना होगा. इसके लिए आधुनिक तकनीक अपनाने के साथ ही पेशेवर दृष्टिकोण में सुधार करना जरूरी है. सीएम ने पुलिस विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस सहित अन्य आधुनिक सॉफ्टवेयर के उपयोग करने की बात कही.

सीएम सुक्खू ने कहा पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध करवाएगी. वहीं, सीएम ने कहा आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में 1200 से अधिक कांस्टेबल और महिला सब-इंस्पेक्टर की पदों पर भर्ती होगी. सुक्खू ने आधुनिक प्रौद्योगिकी में पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के सभी थाने में पुलिस कर्मी साइबर क्राइम से निपटने में सक्षम होने चाहिए. उन्होंने राज्य के प्रसिद्ध शक्तिपीठों और मंदिरों में होने वाले मेलों के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक के पास आरक्षित बल रखने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने आबादी, क्षेत्रफल, अपराध दर, पर्यटकों की संख्या सहित अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के पुलिस थानों की पुनःसंरचना करने के निर्देश दिए, ताकि वहां स्थानीय जरूरतों व इन कारकों के आधार पर पुलिसकर्मी तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा सकें.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षण संस्थानों के आसपास ड्रग्स की रोकथाम के लिए विशेष टीमें तैनात करने को कहा. ताकि बच्चों को नशे से बचाया जा सके. उन्होंने कहा पुलिस विभाग में फील्ड गतिविधियों के लिए पेट्रोल व डीजल गाड़ियां और स्टाफ के लिए ई-वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं, सीएम ने एसपी कार्यालय नूरपुर को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा यहां पर पर्याप्त पुलिस कर्मी तैनाती और आधारभूत ढांचा को सुदृढ़ किया जाएगा. वहीं, सीएम ने पुलिस सुधारों पर 20 नवंबर को फिर से बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: E-Charging Station पर सीएम सुक्खू ने मांगी 10 दिन में रिपोर्ट, ₹680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना का जल्द होगा शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.