ETV Bharat / state

CM जयराम के घर-घर निमंत्रण देने पर प्रतिभा सिंह ने उठाए सवाल, कहा: सीएम पद की गरिमा को गिरा रही भाजपा - सीएम पद की गरिमा को गिरा रही भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in shimla) के लिए भाजपा घर-घर जा कर लोगों को निमंत्रण दे रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद रविवार को लोगों के घरों में निमंत्रण देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिमला के हॉली लॉज में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को रैली में (Pratibha Singh on PM Modi shimla rally) आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री के इस तरह से घर-घर जाकर निमंत्रण देने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सवाल खड़े किए हैं और भाजपा पर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Congress state president Pratibha Singh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : May 29, 2022, 2:11 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in shimla) के लिए भाजपा घर-घर जा कर लोगों को निमंत्रण दे रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद रविवार को लोगों के घरों में निमंत्रण देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिमला के हॉली लॉज में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को रैली में (Pratibha Singh on PM Modi shimla rally) आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री के इस तरह से घर-घर जाकर निमंत्रण देने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सवाल खड़े किए हैं और भाजपा पर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाए हैं.

प्रतिभा सिंह (Himachal Congress state president Pratibha Singh) ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री को घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देना पड़ रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता खुद भी घरों में जाकर निमंत्रण दे सकते थे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस तरह गलियों में घुमा कर निमंत्रण देने में लगाया गया है, जो कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें भी निमंत्रण दिया है और वह हॉली लॉज के गेट पर आए थे, तब उन्होंने सीएम को अंदर आने के लिए कहा और उन्होंने उनके साथ बैठकर काफी समय तक बातें भी की.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

वहीं, पीएम मोदी के शिमला दौरे को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला आने पर कोंग्रेस उनका स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि जब भी वह यहां आते हैं तो लोग उनसे कुछ उम्मीद करते हैं, ऐसे में उन्हें प्रदेश के लिए घोषणा भी करनी चाहिए. खासकर किसान बागवानों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों किसान बागवान प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं. ओलावृष्टि और सूखे से उनकी फसलें तबाह हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि बाहरी देशों से आ रहे सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने मांग भी काफी समय से बागवान कर रहे हैं, ऐसे में बागवानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री को घोषणा करनी चाहिए. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के आला नेताओं के प्रदेश में आने को लेकर कहा कि अभी प्रदेश में चुनावों को समय है. कांग्रेस के नेता भी यहां जनसभाओं को संबोधित करने के लिए जल्द आएंगे.

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in shimla) के लिए भाजपा घर-घर जा कर लोगों को निमंत्रण दे रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद रविवार को लोगों के घरों में निमंत्रण देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिमला के हॉली लॉज में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को रैली में (Pratibha Singh on PM Modi shimla rally) आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री के इस तरह से घर-घर जाकर निमंत्रण देने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सवाल खड़े किए हैं और भाजपा पर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाए हैं.

प्रतिभा सिंह (Himachal Congress state president Pratibha Singh) ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री को घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देना पड़ रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता खुद भी घरों में जाकर निमंत्रण दे सकते थे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस तरह गलियों में घुमा कर निमंत्रण देने में लगाया गया है, जो कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें भी निमंत्रण दिया है और वह हॉली लॉज के गेट पर आए थे, तब उन्होंने सीएम को अंदर आने के लिए कहा और उन्होंने उनके साथ बैठकर काफी समय तक बातें भी की.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

वहीं, पीएम मोदी के शिमला दौरे को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला आने पर कोंग्रेस उनका स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि जब भी वह यहां आते हैं तो लोग उनसे कुछ उम्मीद करते हैं, ऐसे में उन्हें प्रदेश के लिए घोषणा भी करनी चाहिए. खासकर किसान बागवानों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों किसान बागवान प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं. ओलावृष्टि और सूखे से उनकी फसलें तबाह हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि बाहरी देशों से आ रहे सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने मांग भी काफी समय से बागवान कर रहे हैं, ऐसे में बागवानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री को घोषणा करनी चाहिए. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के आला नेताओं के प्रदेश में आने को लेकर कहा कि अभी प्रदेश में चुनावों को समय है. कांग्रेस के नेता भी यहां जनसभाओं को संबोधित करने के लिए जल्द आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.