ETV Bharat / state

Himachal Cabinet Meeting: आज सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट मीटिंग, आपदा प्रभावितों को राहत देने पर फैसले होने की संभावना - हिमाचल सरकारी की कैबिनेट मीटिंग

आज (22 अगस्त) हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. बैठक में आपदा को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा होगी. वहीं, किन फैसलों पर लग सकती है मुहर ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Cabinet Meeting).

Himachal Cabinet Meeting
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट मीटिंग
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 8:35 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानि 22 अगस्त को होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश में हुई आपदा को लेकर चर्चा प्रमुखता से की जाएगी. इस बैठक में आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के साथ ही संभावित आपदाओं को रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर सरकार फैसले ले सकती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज राज्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में अबकी बार भारी बारिश के कारण हिमाचल में आई आपदा को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा होगी. बैठक में सरकार आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान के लिए फैसले ले सकती है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रभावित परिवारों की मदद की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा. सरकार ने पूरे हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है.

बैठक में प्रदेश में भविष्य में आपदा से होने वाले नुकसान रोकने को लेकर चर्चा होने की भी संभावना है. प्रदेश में नदी नालों के आसपास बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. यही नहीं कई जगह नियमों को दरकिनार कर भी निर्माण कार्य हुआ है. इसको लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है और सरकार की ओर से इस बारे में कुछ कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं. आपदा से निपटने के लिए नई मशीनरी को खरीदने की मंजूरी भी इस बैठक में दी जा सकती है. वहीं, प्रदेश में 3 नए पुलिस स्टेशनों के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है. इसके अलावा सरकार एमआईएस (मंडी मध्यस्थता योजना) के तहत खरीदने जाने वाले सेब व अन्य फलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा पर भी मुहर लगेगी. इसके अलावा इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. हालांकि आपदा के बीच मानसून सत्र बुलाने पर अभी संशय बना हुआ है। मुख्यमंत्री सुक्खू पहले ही साफ कह चुके हैं सरकार की प्राथमिकता मौजूदा समय में आपदा से निपटने में है. प्रदेश में मौसम से राहत मिलने पर सरकार मानसून सत्र को लेकर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि विपक्ष मानसून सत्र को बुलाने के लिए दबाव डाल रहा है. ऐसे में इसको लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों पर भी सरकार फैसले लेगी.

युनम चोटी फतह करने पर मुख्यमंत्री ने महिला कांस्टेबल को बधाई: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल पुलिस की चौथी आईआरबी जंगलबेरी की पुलिस कांस्टेबल को हाल ही में लाहौल स्थित 6,111 मीटर ऊंची युनम चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने पर बधाई दी है. बिंदिया ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली से मूलभूत एवं उच्च प्रशिक्षण प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री ने बिंदिया को आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युनम चोटी पर विजय प्राप्त करने वाली वह राज्य पुलिस की पहली महिला हैं और यह पुलिस विभाग एवं समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. बिंदिया हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के कांगू गांव की रहने वाली हैं.

आईजीएमसी ने राहत कोष के लिए चेक दिया: आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 5 लाख 11 हजार 111 रुपये का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री इसके लिए आईजीएमसी प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इससे प्रभावितों की सहायता में सरकार को मदद मिलेगी.

Himachal Cabinet Meeting
आईजीएमसी ने राहत कोष के लिए चेक दिया

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: खतरे में शिमला शहर का अस्तित्व, पुलिस लाइन कैथू और कोमली बैंक इलाके में लैंडस्लाइड, कई मकानों पर छाए संकट के बादल!

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानि 22 अगस्त को होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश में हुई आपदा को लेकर चर्चा प्रमुखता से की जाएगी. इस बैठक में आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के साथ ही संभावित आपदाओं को रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर सरकार फैसले ले सकती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज राज्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में अबकी बार भारी बारिश के कारण हिमाचल में आई आपदा को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा होगी. बैठक में सरकार आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान के लिए फैसले ले सकती है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रभावित परिवारों की मदद की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा. सरकार ने पूरे हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है.

बैठक में प्रदेश में भविष्य में आपदा से होने वाले नुकसान रोकने को लेकर चर्चा होने की भी संभावना है. प्रदेश में नदी नालों के आसपास बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. यही नहीं कई जगह नियमों को दरकिनार कर भी निर्माण कार्य हुआ है. इसको लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है और सरकार की ओर से इस बारे में कुछ कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं. आपदा से निपटने के लिए नई मशीनरी को खरीदने की मंजूरी भी इस बैठक में दी जा सकती है. वहीं, प्रदेश में 3 नए पुलिस स्टेशनों के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है. इसके अलावा सरकार एमआईएस (मंडी मध्यस्थता योजना) के तहत खरीदने जाने वाले सेब व अन्य फलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा पर भी मुहर लगेगी. इसके अलावा इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. हालांकि आपदा के बीच मानसून सत्र बुलाने पर अभी संशय बना हुआ है। मुख्यमंत्री सुक्खू पहले ही साफ कह चुके हैं सरकार की प्राथमिकता मौजूदा समय में आपदा से निपटने में है. प्रदेश में मौसम से राहत मिलने पर सरकार मानसून सत्र को लेकर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि विपक्ष मानसून सत्र को बुलाने के लिए दबाव डाल रहा है. ऐसे में इसको लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों पर भी सरकार फैसले लेगी.

युनम चोटी फतह करने पर मुख्यमंत्री ने महिला कांस्टेबल को बधाई: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल पुलिस की चौथी आईआरबी जंगलबेरी की पुलिस कांस्टेबल को हाल ही में लाहौल स्थित 6,111 मीटर ऊंची युनम चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने पर बधाई दी है. बिंदिया ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली से मूलभूत एवं उच्च प्रशिक्षण प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री ने बिंदिया को आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युनम चोटी पर विजय प्राप्त करने वाली वह राज्य पुलिस की पहली महिला हैं और यह पुलिस विभाग एवं समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. बिंदिया हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के कांगू गांव की रहने वाली हैं.

आईजीएमसी ने राहत कोष के लिए चेक दिया: आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 5 लाख 11 हजार 111 रुपये का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री इसके लिए आईजीएमसी प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इससे प्रभावितों की सहायता में सरकार को मदद मिलेगी.

Himachal Cabinet Meeting
आईजीएमसी ने राहत कोष के लिए चेक दिया

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: खतरे में शिमला शहर का अस्तित्व, पुलिस लाइन कैथू और कोमली बैंक इलाके में लैंडस्लाइड, कई मकानों पर छाए संकट के बादल!

Last Updated : Aug 22, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.