ETV Bharat / state

BJP ने पार्टी हाईकमान को भेजी स्टार प्रचारकों की सूची, ये दिग्गज भाजपा के लिए बनाएंगे माहौल

इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में चारों प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश के दोनों पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन केंद्र से सूची जारी होते ही दोनों को संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए कूदना पड़ेगा.

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:43 PM IST

फाइल फोटो

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने प्रस्तावित स्टार प्रचारकों के नाम की सूची दिल्ली भेज दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमन, परिवहन मंत्री नीति गडकरी, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार के नाम की सूची भेजी गई है.

इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में चारों प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश के दोनों पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन केंद्र से सूची जारी होते ही दोनों को संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए कूदना पड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल में प्रचार के लिए उतरेंगे.

shimla, himachal bjp sent star campaigners List, final list
फाइल फोटो

बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी भी हैं, लेकिन वहां चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हिमाचल की ओर रुख करेंगे. हिमाचल में मतदान अंतिम चरण में होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी हाईकमान भी जल्दबाजी में स्टार प्रचारकों की सूची अभी तक जारी नहीं कर रहा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची दिल्ली भेज ही गई है, जो जल्द ही अप्रूव होकर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष साक्षात्कार, अहम सवालों पर बेबाकी से दिए जवाब

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने प्रस्तावित स्टार प्रचारकों के नाम की सूची दिल्ली भेज दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमन, परिवहन मंत्री नीति गडकरी, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार के नाम की सूची भेजी गई है.

इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में चारों प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश के दोनों पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन केंद्र से सूची जारी होते ही दोनों को संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए कूदना पड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल में प्रचार के लिए उतरेंगे.

shimla, himachal bjp sent star campaigners List, final list
फाइल फोटो

बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी भी हैं, लेकिन वहां चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हिमाचल की ओर रुख करेंगे. हिमाचल में मतदान अंतिम चरण में होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी हाईकमान भी जल्दबाजी में स्टार प्रचारकों की सूची अभी तक जारी नहीं कर रहा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची दिल्ली भेज ही गई है, जो जल्द ही अप्रूव होकर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष साक्षात्कार, अहम सवालों पर बेबाकी से दिए जवाब

अपने अधिकारों का प्रयोग कर सशक्त बने महिलाएं ,अभय मंडयाल ,

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के मुख्यालय में सोमबार  को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की ओर से उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभय मंडियाल ने की। संबोधन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि गरीबी के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना रहे। इसी उद्देश्य से लोगों को उनके अधिकारों व कानून के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा की महिलाओं के अधिकारों का सदुपयोग कर नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की आज नितांत आवश्यकता है। शिविर में मौजूद लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन बखूबी किया जाना चाहिए।

एडीएम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदत सेवाओं का विस्तारपूर्वक व्याख्यान किया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश ठाकुर ने वाहन दुर्घटना व भरण-पोषण अधिनियम के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता अंजलि मल्होत्रा ने बताया कि वह लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम हो या फिर वह व्यक्ति अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का हो या फिर महिला हो उन्हें प्राधिकरण की ओर से निशुल्क कानूनी सहायता दी। शिविर में तहसीलदार भरमौर केशव राम ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का भरमौर में लीगल लिटरेसी कैंप आयोजित करने पर धन्यवाद किया। शिविर में विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.