ETV Bharat / state

Himachal Assembly Session: 11 से 25 सितंबर तक हिमाचल शिक्षा विभाग में छुट्टियों पर रोक

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 3:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र के कारण शिक्षा विभाग में 11 से 25 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Assembly Session) (education department himachal).

Himachal Assembly Session
Himachal Assembly Session

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में एक बार फिर छुटियों पर रोक लगा दी है. विधानसभा मानसून सत्र के कारण शिक्षा विभाग में 11 से 25 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. 18 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र के कारण उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसून सत्र के चलते रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है. सुबह आठ से रात आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा.

अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए गए हैं. इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी.

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए. अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए. हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए.

विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त हैं. कितने पद भरे गए हैं. निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कॉलेजों का निरीक्षण किया. कितने नए स्कूल, कॉलेज खोले गए. सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है. इन सब पर विधानसभा में प्रशन पूछे जा सकते हैं. ऐसे में विभाग ने छुटियां रद्द कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- Teachers Day 2023: राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को किया सम्मानित, राजभवन में हुआ समारोह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में एक बार फिर छुटियों पर रोक लगा दी है. विधानसभा मानसून सत्र के कारण शिक्षा विभाग में 11 से 25 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. 18 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र के कारण उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसून सत्र के चलते रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है. सुबह आठ से रात आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा.

अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए गए हैं. इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी.

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए. अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए. हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए.

विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त हैं. कितने पद भरे गए हैं. निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कॉलेजों का निरीक्षण किया. कितने नए स्कूल, कॉलेज खोले गए. सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है. इन सब पर विधानसभा में प्रशन पूछे जा सकते हैं. ऐसे में विभाग ने छुटियां रद्द कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- Teachers Day 2023: राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को किया सम्मानित, राजभवन में हुआ समारोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.