शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम ने कसरत तेज कर दी है. सड़कों की सफाई के लिए दो बड़ी मशीनें खरीदने के बाद अब नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तीन छोटी मशीनें पहाड़ियों और नालियों से कूड़ा उठाने वाली खरीदने जा रहा है.
दिल्ली की कंपनी ने वीरवार को रिज मैदान पर मशीन के साथ डेमू दिया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों सहित नगर निगम शिमला के आयुक्त भी इस दौरान मौजूद रहे और मशीन की कार्यप्रणाली को जाना. यह मशीन पहाड़ियों पर पड़े कचरे को साफ करेगी. मशीन में वैक्यूम क्लीनर लगा हुआ है और सड़क किनारे नालियों और पहाड़ियों पर गिरे प्लास्टिक रेपर पेड़ों के पत्ते बोतलें और कचरा को साफ करेगी.
जहां सफाई कर्मी नहीं पहुंच पाते वहां मशीन से सफाई की जाएगी
खासकर पहाड़ियों और नालियों में जहां सफाई कर्मी नहीं पहुंच पाते हैं. वहां पर आसानी से इस मशीन से सफाई की जाएगी. एक मशीन की कीमत 17 हजार है. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने कहा कि दिल्ली की कम्पनी ने कचरा साफ करने की मशीन का आज डेमो दिया है. इस मशीन से जहा पहाड़ियों और नालियों से कचरा साफ करने में आसानी होगी. स्मार्ट सिटी के तहत दो से तीन मशीनें खरीदी जाएंगी. जल्द ही इसके लिए टेंडर किए जाएंगे.
बता दें कि निगम शिमला ने पहले ही दो बड़ी मशीनें खरीदी हैं. जिससे सड़कों की सफाई की जा रही है, लेकिन छोटे रास्तों और पहाड़ियों पर सफाई कर्मियों को ही सफाई के लिए लगाया जा रहा है.
मशीन को चलाने के लिए एक कर्मचारी की जरूरत रहेगी
इसको देखते हुए अब छोटी मशीनें खरीदने का स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम योजना बना रहा है. इस मशीन को चलाने के लिए एक कर्मचारी की जरूरत रहेगी. ये बिजली से चार्ज होगी और आठ से 10 घंटे तक यह काम करेगी. इससे सफाई करते हुए धूल भी नहीं उड़ेगी और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा.