शिमलाः हिमाचल में दो दिन राहत के बाद फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. गुरुवार को हिमाचल के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
इसे लेकर विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 24 और 25 अप्रैल को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं, 26 से 28 अप्रैल तक दोबारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम बिलकुल साफ बना रहा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को फिर से मौसम खराब होगा इस दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.7, बिलासपुर में 30.0, हमीरपुर में 29.7, कांगड़ा में 29.2, सुंदरनगर में 28.3, सोलन में 26.5, नाहन में 28.9, भुंतर में 26.4, मंडी में 27.9, चंबा में 26.6, धर्मशाला में 20.4, शिमला में 19.7 और केलांग में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ओलावृष्टि से हुआ नुकसान
प्रदेश में दो दिन हुई ओलावर्ष्टि से ऊपरी शिमला में जहां सेब के पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं निचले क्षेत्रों में गेहूं की फसल तबाह हो गई है. आगामी दिनों में ओलावृष्टि की चेतावनी से किसानों ओर बागवानों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.