शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को जमकर बारिश हुई है. जिसकी वजह से एक ओर जहां जगह-जगह पेड़ गिरे, वहीं शोघी-मैहेली बाईपास पर गरगीन के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे. गनीमत ये रही की पत्थर सड़क पर ही रुक गए.
दरअसल सड़क के साथ ही एक मकान था. पत्थर गिरने की आवाज सुन कर लोग बाहर भागे और अपनी जान बचाई. सड़क पर पत्थर गिरने पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई. इसके अलावा बारिश से सड़कों पर पानी बहने से लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया.
हालांकि नगर निगम द्वारा नालियों को दुरुस्त करने का दावा किया गया था, लेकिन बरसात में नगर निगम के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं.
बता दें कि शिमला में शनिवार को जम कर बारिश हुई. शुक्रवार देर रात से शहर में बारिश शुरू हुई जोकि देर शाम तक होती रही. वहीं, रिपन अस्पताल के ओपीडी में पानी घुस गया जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.
ये भी पढे़ं - मां 'ज्वालाजी' एक ऐसा रहस्य जो अकबर, अंग्रेज और वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए