ETV Bharat / state

राजधानी में बारिश ने मचाया कहर, मैहली बाइपास पर सड़कों पर गिरे पत्थर - शोघी-मैहेली बाईपास

शिमला में भारी बारिश से मैहली बाइपास पर पत्थर गिरे. गनीमत ये रही थी घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

rainfall in shimla
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को जमकर बारिश हुई है. जिसकी वजह से एक ओर जहां जगह-जगह पेड़ गिरे, वहीं शोघी-मैहेली बाईपास पर गरगीन के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे. गनीमत ये रही की पत्थर सड़क पर ही रुक गए.

दरअसल सड़क के साथ ही एक मकान था. पत्थर गिरने की आवाज सुन कर लोग बाहर भागे और अपनी जान बचाई. सड़क पर पत्थर गिरने पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई. इसके अलावा बारिश से सड़कों पर पानी बहने से लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया.

बारिश से मैहली बाइपास पर गिरे पत्थर
शहर के ओकलैंड टनल में पानी के झरने बहते नजर आये. पानी की नालियां बंद होने से यहां सारा पानी सड़क पर आ गया जिसके चलते वहां से गुजरने में लोगो को काफी परेशानी हुई. बारिश का सारा पानी टनल के अंदर बहता रहा और इससे वाहनों के गुजरने में भी काफी दिक्कत हुई.



हालांकि नगर निगम द्वारा नालियों को दुरुस्त करने का दावा किया गया था, लेकिन बरसात में नगर निगम के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं.

बता दें कि शिमला में शनिवार को जम कर बारिश हुई. शुक्रवार देर रात से शहर में बारिश शुरू हुई जोकि देर शाम तक होती रही. वहीं, रिपन अस्पताल के ओपीडी में पानी घुस गया जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढे़ं - मां 'ज्वालाजी' एक ऐसा रहस्य जो अकबर, अंग्रेज और वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को जमकर बारिश हुई है. जिसकी वजह से एक ओर जहां जगह-जगह पेड़ गिरे, वहीं शोघी-मैहेली बाईपास पर गरगीन के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे. गनीमत ये रही की पत्थर सड़क पर ही रुक गए.

दरअसल सड़क के साथ ही एक मकान था. पत्थर गिरने की आवाज सुन कर लोग बाहर भागे और अपनी जान बचाई. सड़क पर पत्थर गिरने पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई. इसके अलावा बारिश से सड़कों पर पानी बहने से लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया.

बारिश से मैहली बाइपास पर गिरे पत्थर
शहर के ओकलैंड टनल में पानी के झरने बहते नजर आये. पानी की नालियां बंद होने से यहां सारा पानी सड़क पर आ गया जिसके चलते वहां से गुजरने में लोगो को काफी परेशानी हुई. बारिश का सारा पानी टनल के अंदर बहता रहा और इससे वाहनों के गुजरने में भी काफी दिक्कत हुई.



हालांकि नगर निगम द्वारा नालियों को दुरुस्त करने का दावा किया गया था, लेकिन बरसात में नगर निगम के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं.

बता दें कि शिमला में शनिवार को जम कर बारिश हुई. शुक्रवार देर रात से शहर में बारिश शुरू हुई जोकि देर शाम तक होती रही. वहीं, रिपन अस्पताल के ओपीडी में पानी घुस गया जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढे़ं - मां 'ज्वालाजी' एक ऐसा रहस्य जो अकबर, अंग्रेज और वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए

Intro:
राजधानी में शनिवार को जम कर बारिश ने कहर बरसाया ! शहर में जहा जगह जगह पेड़ गिरे वही शोघी मेहेली बाईपास पर गरगीन के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से बड़ा हादसा भी टला ! पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरे ! गनीमत ये रही की पत्थर सडक पर ही रुक गए ! सडक के साथ ही मकान भी था पत्थर गिरने की आवाज सुन कर लोग बाहर भागे ! वही सडक पर पत्थर गिरने पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हुई ! इसके अलावा बारिश से सडको पर पानी बहने से लोगो का चलना मुश्किल हो गया ! ओकलैंड टनल में पानी के झरने बहते नजर आये ! Body: पानी की नालियां बंद होने से उपर से सारा पानी निचे सडक पर आ गया जिसके चलते वहा से गुजरना लोगो को मुश्किल हो गया और सारा पानी टनल के अंदर बहता रहा ! जहा वाहनों के गुजरने से लोगो के उपर पानी गिरता रहा ! टनल के उपर जो नालियां बनी है वो बारिश में जाम हो गई है और पानी बाहर बह रहा है ! हालाँकि नगर निगम द्वारा नालियों को दरुस्त करने का दावा किया था लेकिन बरसात में नगर निगम के दावो की पोल खुलती नजर आ रही है ! इसके अलावा शहर में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे है !
बता दे शिमला में शनिवार को को जम कर बारिश हुई ! शुक्रवार देर रात से बारिश शुरू हुई जोकि देर शाम देर शाम तक होती रही ! Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.