शिमला: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर रोज कोरोना संक्रमितों की मौतें भी हो रही हैं. वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. शिमला गुरुद्वारा सिंह सभा ने भी लोगों को खाना खिलाने के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया करवाने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में ऑक्सी मीटर देने का काम शुरू किया है.
सोमवार को सिंह सभा की ओर से शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी को 150 ऑक्सी मीटर भेंट की गई और इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इनकी जरूरत है वहां भेजने का आग्रह किया.
सिंह सभा ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दी मदद
गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना काल के शुरुआती दौर से ही सभा की ओर से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. लोगों को खाना और राशन देने के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं. उन्होंने सोमवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी को 150 ऑक्सी मीटर भेंट की और इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जहा इनकी जरूरत वहां भेजने का आग्रह किया.
जसविंदर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा में भी लोग ऑक्सी मीटर ले सकते हैं और हर रोज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेने लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में गुरुद्वारा सिंह सभा मानवता की सेवा करने में जुटी है और लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें ;- थम रहा है संक्रमण, कोरोना कर्फ्यू कारगर उपाय: गोविंद ठाकुर