शिमला : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को चौड़ा मैदान स्थित अंबेदकर चौक पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर को उनकी 129वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा कि संविधान निर्माता होने के साथ-साथ डॉ. अम्बेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय, गरीबों, समाज के कमजोर और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन अर्पित किया. उन्होंने भाई-चारे के सन्देश पर बल दिया और उनके सिद्धांत महिलाओं से भेदभाव के खिलाफ और मजदूरों के अधिकारों पर आधारित थे.
इसके बाद राज्यपाल ने लॉकडाउन के कारण राजभवन के समीप अस्थाई शिविर में रह रहे 20 मजदूरों को खाद्य सामग्री भी बांटी.