शिमला: प्रदेश के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को आईसीएआई परिषद की बैठक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीएसटी की सफलता में आईसीएआई का बहुत बड़ा योगदान है. आईसीएआई ने देश में तीन हजार से अधिक सम्मेलन आयोजित कर जीएसटी के प्रति लोगों को जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
राज्यपाल ने कहा कि आईसीएआई भारतीय अर्थव्यवस्था की जनहित में कार्य करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लेखा संस्था है. आईसीएआई की सफलता व्यसायिक अंग के रूप में हमारे देश के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें- कैदियों के प्रति हो मानवीय दृष्टिकोण, कैदी भी दे सकें समाज के लिए योगदान- CM जयराम
इस दौरान राज्यपाल ने आईसीएआई का इतिहास बताते हुए कहा कि आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट एक्ट, 1949 के तहत एक संवैधानिक संस्था है, जिसे भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यवसाय को चलाने के लिए गठित किया गया है.