ETV Bharat / state

हुड़दंगी पर्यटक खराब कर रहे हिमाचल का माहौल! पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:28 PM IST

अनलॉक होते ही लोग पहाड़ों का दीदार करने के लिए देवभूमि हिमाचल पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भी हमेशा पर्यटकों का स्वागत करता रहा है, लेकिन कुछ पर्यटकों के दुर्व्यवहार की वजह से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी में बढ़े हुड़दंग के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने हुड़दंगियों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश के की सीमा पर भी पर्यटकों के वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

hooliganism of tourists in Himachal
हिमाचल में पर्यटकों की हुड़दंगी.

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी वादियों का दीदार करने पर्यटक लाखों की संख्या में हिमाचल पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों (Tourists in Himachal Pradesh) की ओर से किया जा रहा हुड़दंग सुर्खियों में है. अनलॉक के बीच हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है, लेकिन पर्यटकों के हुड़दंग मचाने की वजह से प्रदेश का माहौल भी खराब हो रहा है. शांत माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में कुछ हुड़दंगी पर्यटकों की वजह से प्रदेश की शांति भंग हो रही है.

इस बीच प्रदेश की शांति भंग होने से स्थानीय निवासी भी परेशान हैं. 14 जून से हिमाचल प्रदेश में हुए अनलॉक के बीच भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख करने पहुंच रहे हैं. उसी समय से पर्यटकों के सही तरह मास्क न पहनने और अन्य कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर भी खबरें सामने आती रही हैं. इस बीच मास्क पहनने की पुलिस की हिदायत पर पर्यटक पुलिस जवानों से भिड़ते हुए भी नजर आए. बीते कुछ समय में पर्यटकों और पुलिस के बीच मारपीट की तस्वीरें भी देखने को मिली.

लॉकडाउन के बीच लोग घरों पर ही रहे. अनलॉक होते ही लोग पहाड़ों का दीदार करने हिमाचल पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भी हमेशा पर्यटकों का स्वागत करता रहा है, लेकिन कुछ पर्यटक के दुर्व्यवहार की वजह से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. प्रदेश की प्रमुख पर्यटन नगरी मनाली में 15 जुलाई को पंजाब से आए हुड़दंगी पर्यटकों का सड़क पर तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ. रोड रेज के इस मामले की वीडियो से प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हुए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तलवार लहराने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाले पर्यटकों की ओर से इस तरह का व्यवहार न केवल पर्यटकों की छवि को धूमिल करता है, बल्कि स्थानीय लोगों के मन-मस्तिष्क में भी डर पैदा करता है. हुड़दंग मचाने वाले यह पर्यटक अमूमन कम समय के लिए घूमने आते हैं.

Tourist in Shimla.
शिमला के रिज मैदान पर उमड़े पर्यटक.
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी में बढ़े हुड़दंग के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने हुड़दंगियों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश के की सीमा पर भी पर्यटकों के वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी की ओर से पुलिस जवानों को पर्यटकों पर पुलिस को शक हो, उनकी चेकिंग करने की बात कही गई है.प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है. इस बीच कोरोना से बचाव नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ीं. पुलिस ने जब पर्यटकों को मास्क पहनने की हिदायत दी, तो पर्यटक पुलिस के साथ ही झगड़ते हुए नजर आए. शहर में न केवल नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए बल्कि कई पर्यटकों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए.पर्यटकों के इस तरह हुड़दंग मचाने पर मनोवैज्ञानिक डॉ. सोना बताती हैं कि पर्यटकों का यह व्यवहार डराने वाला है. इससे आम लोगों के मन-मस्तिष्क में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है. डॉ. सोना का कहना है कि इस तरह का व्यवहार अक्सर शराब के नशे में होता है. उनका कहना है कि इस तरह का दुर्व्यवहार करने वाले ज्यादातर युवा होते हैं, जो अपनी जवानी के जुनून में इस तरह का व्यवहार करते हैं. इन युवाओं का व्यवहार सही रखने के लिए कानून का भय होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क खुलेआम लहराई तलवारें

भले ही इन दिनों संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. विश्व भर के कई देश तीसरे लहर से जूझ रहे हैं. इस बीच भारत में में भी तीसरी लहर (Covid Third Wave) का खतरा लगातार बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. प्रदेश भर में कोरोना काल के बीच अब तक 88 हजार 369 लोगों के चालान कर 5 करोड़ 46 हजार रुपए के चालान किए जा चुके हैं.

मनाली मालरोड पर गूंजे किसान आंदोलन के नारे, हुड़दंग के आरोप में पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में ऑल हिमाचल टूरिज्म स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन (All Himachal Tourism Stake Holders Association) के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश हमेशा से ही प्रदेश पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत करता रहा है. प्रदेश में अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है, लेकिन पर्यटक कुछ हुड़दंगी पर्यटकों के दुर्व्यवहार की वजह से माहौल खराब होता है. ऐसे में शांत प्रदेश के लोगों के मन में असुरक्षा का भाव भी घर कर रहा है. इस बीच हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी है कि पहाड़ की मर्यादा को बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: कैसे होगा कर्ज के मर्ज का इलाज, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने पर और बिगड़ेगी हिमाचल की आर्थिक सेहत

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी वादियों का दीदार करने पर्यटक लाखों की संख्या में हिमाचल पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों (Tourists in Himachal Pradesh) की ओर से किया जा रहा हुड़दंग सुर्खियों में है. अनलॉक के बीच हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है, लेकिन पर्यटकों के हुड़दंग मचाने की वजह से प्रदेश का माहौल भी खराब हो रहा है. शांत माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में कुछ हुड़दंगी पर्यटकों की वजह से प्रदेश की शांति भंग हो रही है.

इस बीच प्रदेश की शांति भंग होने से स्थानीय निवासी भी परेशान हैं. 14 जून से हिमाचल प्रदेश में हुए अनलॉक के बीच भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख करने पहुंच रहे हैं. उसी समय से पर्यटकों के सही तरह मास्क न पहनने और अन्य कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर भी खबरें सामने आती रही हैं. इस बीच मास्क पहनने की पुलिस की हिदायत पर पर्यटक पुलिस जवानों से भिड़ते हुए भी नजर आए. बीते कुछ समय में पर्यटकों और पुलिस के बीच मारपीट की तस्वीरें भी देखने को मिली.

लॉकडाउन के बीच लोग घरों पर ही रहे. अनलॉक होते ही लोग पहाड़ों का दीदार करने हिमाचल पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भी हमेशा पर्यटकों का स्वागत करता रहा है, लेकिन कुछ पर्यटक के दुर्व्यवहार की वजह से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. प्रदेश की प्रमुख पर्यटन नगरी मनाली में 15 जुलाई को पंजाब से आए हुड़दंगी पर्यटकों का सड़क पर तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ. रोड रेज के इस मामले की वीडियो से प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हुए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तलवार लहराने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाले पर्यटकों की ओर से इस तरह का व्यवहार न केवल पर्यटकों की छवि को धूमिल करता है, बल्कि स्थानीय लोगों के मन-मस्तिष्क में भी डर पैदा करता है. हुड़दंग मचाने वाले यह पर्यटक अमूमन कम समय के लिए घूमने आते हैं.

Tourist in Shimla.
शिमला के रिज मैदान पर उमड़े पर्यटक.
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी में बढ़े हुड़दंग के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने हुड़दंगियों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश के की सीमा पर भी पर्यटकों के वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी की ओर से पुलिस जवानों को पर्यटकों पर पुलिस को शक हो, उनकी चेकिंग करने की बात कही गई है.प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है. इस बीच कोरोना से बचाव नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ीं. पुलिस ने जब पर्यटकों को मास्क पहनने की हिदायत दी, तो पर्यटक पुलिस के साथ ही झगड़ते हुए नजर आए. शहर में न केवल नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए बल्कि कई पर्यटकों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए.पर्यटकों के इस तरह हुड़दंग मचाने पर मनोवैज्ञानिक डॉ. सोना बताती हैं कि पर्यटकों का यह व्यवहार डराने वाला है. इससे आम लोगों के मन-मस्तिष्क में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है. डॉ. सोना का कहना है कि इस तरह का व्यवहार अक्सर शराब के नशे में होता है. उनका कहना है कि इस तरह का दुर्व्यवहार करने वाले ज्यादातर युवा होते हैं, जो अपनी जवानी के जुनून में इस तरह का व्यवहार करते हैं. इन युवाओं का व्यवहार सही रखने के लिए कानून का भय होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क खुलेआम लहराई तलवारें

भले ही इन दिनों संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. विश्व भर के कई देश तीसरे लहर से जूझ रहे हैं. इस बीच भारत में में भी तीसरी लहर (Covid Third Wave) का खतरा लगातार बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. प्रदेश भर में कोरोना काल के बीच अब तक 88 हजार 369 लोगों के चालान कर 5 करोड़ 46 हजार रुपए के चालान किए जा चुके हैं.

मनाली मालरोड पर गूंजे किसान आंदोलन के नारे, हुड़दंग के आरोप में पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में ऑल हिमाचल टूरिज्म स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन (All Himachal Tourism Stake Holders Association) के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश हमेशा से ही प्रदेश पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत करता रहा है. प्रदेश में अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है, लेकिन पर्यटक कुछ हुड़दंगी पर्यटकों के दुर्व्यवहार की वजह से माहौल खराब होता है. ऐसे में शांत प्रदेश के लोगों के मन में असुरक्षा का भाव भी घर कर रहा है. इस बीच हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी है कि पहाड़ की मर्यादा को बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: कैसे होगा कर्ज के मर्ज का इलाज, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने पर और बिगड़ेगी हिमाचल की आर्थिक सेहत

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.