शिमला: नगर निगम के कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मियों ओर डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को सरकार सम्मानित करेगी. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम की महापौर उप महापौर सहित अधिकारियों के साथ बैठक की कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर निगम क्या कदम उठा रहा है इसका फीडबैक लिया. साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मियों का आभार भी जताया. नगर निगम के अधिकारियों को शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य सभी क्षेत्रों में करने के निर्देश दिए .
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने खास कर सफाई कर्मियों का धन्यवाद किया और सम्मानित करने की बात कही. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहर में सफाई कर्मचारी मुस्तेदी से काम कर रहे है जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने नगर निगम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी मासिक बैठक करने का सुझाव भी दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां