रामपुर : शिमला जिले में नशे के काले कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में रामपुर पुलिस ने रामपुर में HRTC वर्कशॉप चूहाबाग के निकट नेशनल हाईवे- 5 पर 4 युवाओं से 12.24 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस सिटी के ASI कृष्ण लाल अपने स्टाफ के साथ चूहाबाग रामपुर क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर थे. उन्होंने दोपहर लगभग 2:30 बजे एक कार की तलाशी ली. जिसमें चार युवक सवार थे. तलाशी लेने पर उनसे 12.24 ग्राम की चिट्टा बरामद किया गया.
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
खबर की पुष्टि DSP रामपुर चंद्रशेखर ने की है. डीएसपी ने बताया की आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय रमेश कुमार, 39 वर्षीय चुन्नीलाल, 21 वर्षीय विकास शर्मा, 26 वर्षीय रजत ठाकुर के रूप में हुई. यह सभी रामपुर क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े:- चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट में किया पेश, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा