शिमला: पूर्व सीपीएस नीरज भारती को देशद्रोह के मामले में सीआईडी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. नीरज भारती को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. वकील नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत पर 20 जून को सीआईडी थाना में नीरज भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा-124ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. नीरज भारती ने भारत-चीन विवाद पर सरकार को घेरते हुए फेसबुक पर एक टिप्पणी की थी. नीरज भारती पर फेसबुक पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप लगते रहे हैं.
बीते साल 2019 में उन्होंने पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाली हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाना बनाया गया था. तब भी उनके खिलाफ पुलिस ने आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.
सीआईडी ने मामला दर्ज करने के बाद 24 जून को उन्हें पूछताछ करने के लिए बुलाया था. तीन दिन उनसे विभिन्न मुद्दों पर पूछताछ करने के बाद 26 जून शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अब शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी कानून एवं व्यवस्था खुशाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या