ETV Bharat / state

श्रीखंड के लिए निकली पहली छड़ी, यात्रा में देशभर के साधु हुए शामिल - आनी

देवभूमि हिमाचल की प्रसिद्ध श्रीखंड छड़ी यात्रा का भव्य धार्मिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आए संतो की पूजा और तिलक लगाकर धार्मिक परम्परा पूरी की गई.

श्रीखंड के लिए निकली पहली छड़ी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:19 PM IST

शिमला/रामपुर: आनी उत्तर भारत एवं देवभूमि हिमाचल की प्रसिद्ध श्रीखंड छड़ी यात्रा का भव्य धार्मिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. निरमंड दशनामी जूना अखाड़ा में सैकड़ों साधु महात्माओं, धार्मिक संगठनों और श्रीखंड यात्रियों ने भाग लिया.

first yatra sent to shreekhand
श्रीखंड के लिए निकली पहली छड़ी

इस दौरान श्रीखंड छड़ी यात्रा के 24 साल पूरे होने बारे विस्तृत जानकारी एवं यात्रा का इतिहास प्रस्तुत किया गया और शिव भगवान की पूजा आराधना की गई. श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आए संतो की पूजा और तिलक लगाकर धार्मिक परम्परा पूरी की गई.

first yatra sent to shreekhand
श्रीखंड के लिए निकली पहली छड़ी

ये भी पढे़ं-कांगड़ा में मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

आनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि श्रीखंड छड़ी यात्रा 24 सालों का सफर पूरा कर चुकी है. हिमाचल सरकार भी श्रीखंड यात्रा को विश्व मानचित्र पर दर्शाना चाहती है. श्रीखंड महादेव यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से बेस कैंप से लेकर हर पड़ाव पर लंगर, शौचालय, ठहराव आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

वीडियो

विधायक ने कहा कि श्रीखंड यात्रियों के लिए दशनामी जूना अखाड़ा मंदिर निरमंड में सराय विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-मौत का LIVE VIDEO: देखते-देखते ही काल का ग्रास बना व्यक्ति

शिमला/रामपुर: आनी उत्तर भारत एवं देवभूमि हिमाचल की प्रसिद्ध श्रीखंड छड़ी यात्रा का भव्य धार्मिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. निरमंड दशनामी जूना अखाड़ा में सैकड़ों साधु महात्माओं, धार्मिक संगठनों और श्रीखंड यात्रियों ने भाग लिया.

first yatra sent to shreekhand
श्रीखंड के लिए निकली पहली छड़ी

इस दौरान श्रीखंड छड़ी यात्रा के 24 साल पूरे होने बारे विस्तृत जानकारी एवं यात्रा का इतिहास प्रस्तुत किया गया और शिव भगवान की पूजा आराधना की गई. श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आए संतो की पूजा और तिलक लगाकर धार्मिक परम्परा पूरी की गई.

first yatra sent to shreekhand
श्रीखंड के लिए निकली पहली छड़ी

ये भी पढे़ं-कांगड़ा में मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

आनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि श्रीखंड छड़ी यात्रा 24 सालों का सफर पूरा कर चुकी है. हिमाचल सरकार भी श्रीखंड यात्रा को विश्व मानचित्र पर दर्शाना चाहती है. श्रीखंड महादेव यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से बेस कैंप से लेकर हर पड़ाव पर लंगर, शौचालय, ठहराव आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

वीडियो

विधायक ने कहा कि श्रीखंड यात्रियों के लिए दशनामी जूना अखाड़ा मंदिर निरमंड में सराय विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-मौत का LIVE VIDEO: देखते-देखते ही काल का ग्रास बना व्यक्ति

Intro:रामपुर बुशहर 11जुलाईBody:
आनी उत्तर भारत एवं देबभूमि हिमाचल की प्रसिद्ध श्रीखंड छड़ी यात्रा का भव्य धार्मिक समारोह धूमधाम से मनाया गया निरमंड दशनामी जूना अखाड़ा में सैकड़ों साधु महात्माओ,धार्मिक संगठनों,श्रीखंड यात्रियों ने भाग लिया श्रीखंड छड़ी यात्रा निरमंड के अध्यक्ष देवराज ने समारोह में विधायक किशोरीलाल सागर को टोपी मफलर पहनकर स्वागत किया देवी माता अम्बिका के किरदार पुष्पेंद्र शर्मा ने श्रीखंड छड़ी यात्रा के 24 साल पूरे होने बारे विस्तृत जानकारी एवं यात्रा का इतिहास प्रस्तुत।किया गया शिव भगवान की पूजा आराधना की गई श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आये संतो की पूजा और तिलक लगाकर धार्मिक परम्परा पूरी की गई स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि श्रीखंड छड़ी यात्रा 24 सालों का सफर पूरा कर चुकी है हिमाचल सरकार भी श्रीखंड यात्रा को विश्व मानचित्र पर दर्शाना चाहती है श्रीखंड महादेव यात्रा पर आने बाले सभी यात्रियों को बेसकेम्प से लेकर हर पड़ाव पर लंगर,शौचालय,ठहराव।आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिये सरकार प्रयासरत है विधयक ने कहा कि श्रीखंड यात्रियों के लिए दशनामी जूना अखाड़ा मंदिर निरमंड में सराय विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिये बजट का प्रावधान किया जाएगा इस अवसर पर विधायक किशोरीलाल सागर तहसीलदार नीरजा शर्मा,श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति के प्रधान देवराज कश्यप,कारदार पुष्पेंद्र शर्मा,डॉ रमेश शर्मा,एम डी अकेला,योगेश भार्गव,विदेश निगम,लोकेश,जोगिंदर शुक्ल,सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.