शिमला : कोविड 19 को लेकर हिमाचल के लिए अच्छी खबर आई है. आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित तीन जमातियों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी दूसरी रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
बता दें ये तीनों निजामुद्दीन की मरकज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हिमाचल के औद्यौगिक क्षेत्र नालागढ़ लौटे थे. बीते शनिवार को जांच में इन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था. इनमें दो जमाती नाबालिग हैं, जिनकी आयु 17-17 वर्ष है. वहीं तीसरा जमाती 55 साल का है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मूल निवासी हैं.
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने शुक्रवार को बताया कि तीनों संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है. गौरतलब है कि राज्य में पिछले दिनों 21 तबलीगी जमातियों के कोरोना संक्रमित होने से खलबली मच गई थी. सबसे ज्यादा मामले उना जिला से आए हैं. कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल तीन जमातियों की भी बीते गुरूवार को पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
हिमाचल में अब तक कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए हैं. इनमें 4 मरीजों का हिमाचल से बाहर उपचार चल रहा है. 21 मरीज हिमाचल में उपचाराधीन हैं. वहीं टांडा मेडिकल कॉलेज से दो मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं और 69 वर्षीय एक तिब्बती नागरिक की टांडा में मौत हो गई थी.