ETV Bharat / state

शिमला में पहली चुनावी रिहर्सल संपन्न, 6 हजार कर्मचारी संभालेंगे चुनावी मोर्चा - Himachal hindi news

इस बार के चुनाव में शिमला शहरी विधानसभा में 91 पोलिंग बूथ पर लगभग 6 हजार कर्मचारी मोर्चा संभालेंगे. शिमला के पोर्टमोर स्कूल में बुधवार को चुनाव में लगे कर्मचारियों की पहली रिहर्सल करवाई (First Election Rehearsal Concluded In Shimla) गई और कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग.
कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग.
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 6:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. शिमला शहरी विधानसभा में 91 पोलिंग बूथ पर लगभग 6 हजार कर्मचारी मोर्चा संभालेंगे. इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. शिमला के पोर्टमोर स्कूल में बुधवार को चुनाव में लगे कर्मचारियों की पहली रिहर्सल करवाई गई और कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. ट्रेनिंग में एडीसी शिमला शिवम प्रताप सिंह व रिटर्निंग ऑफिसर शिमला शहरी भानू गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे.

एडीसी शिमला शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार शिमला शहरी विधानसभा में 91 पोलिंग बूथ पर 6 हजार कर्मचारी सेवाएं देंगे. चुनावों के मद्देनजर कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. करीब 500 कर्मचारियों को सुबह 3 घंटे चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जा रही है. कर्माचारियों को बताया जा रहा है कि ईवीएम मशीन कैसे काम करती हैं और वीवीपेट उसके साथ कैसे अटैच किया जाता है. इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि दो सेशन में 500-500 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाए जा सकें. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांगजनों के लिए मतदान के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. वह अपने घर पर मतदान कर सकते हैं. (Himachal assembly election 2022)(First Election Rehearsal Concluded In Shimla).

कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग.
कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग.

करसोग में भी कराई गई रिहर्सल: करसोग में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए तैनात पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए पहले चरण की रिहर्सल बुधवार को आयोजित की गई. रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में डिग्री काॅलेज में आयोजित इस रिहर्सल में करीब 600 पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों ने भाग लिया. रिहर्सल में माॅडल मतदान केंद्रों में तैनात की जाने वाली महिला कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. चुनाव रिहर्सल दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें सुबह के सत्र में पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों और सायं के सत्र में मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी रिहर्सल करवाई गई.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: मां बेटे की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SIT गठित

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. शिमला शहरी विधानसभा में 91 पोलिंग बूथ पर लगभग 6 हजार कर्मचारी मोर्चा संभालेंगे. इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. शिमला के पोर्टमोर स्कूल में बुधवार को चुनाव में लगे कर्मचारियों की पहली रिहर्सल करवाई गई और कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. ट्रेनिंग में एडीसी शिमला शिवम प्रताप सिंह व रिटर्निंग ऑफिसर शिमला शहरी भानू गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे.

एडीसी शिमला शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार शिमला शहरी विधानसभा में 91 पोलिंग बूथ पर 6 हजार कर्मचारी सेवाएं देंगे. चुनावों के मद्देनजर कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. करीब 500 कर्मचारियों को सुबह 3 घंटे चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जा रही है. कर्माचारियों को बताया जा रहा है कि ईवीएम मशीन कैसे काम करती हैं और वीवीपेट उसके साथ कैसे अटैच किया जाता है. इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि दो सेशन में 500-500 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाए जा सकें. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांगजनों के लिए मतदान के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. वह अपने घर पर मतदान कर सकते हैं. (Himachal assembly election 2022)(First Election Rehearsal Concluded In Shimla).

कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग.
कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग.

करसोग में भी कराई गई रिहर्सल: करसोग में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए तैनात पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए पहले चरण की रिहर्सल बुधवार को आयोजित की गई. रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में डिग्री काॅलेज में आयोजित इस रिहर्सल में करीब 600 पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों ने भाग लिया. रिहर्सल में माॅडल मतदान केंद्रों में तैनात की जाने वाली महिला कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. चुनाव रिहर्सल दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें सुबह के सत्र में पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों और सायं के सत्र में मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी रिहर्सल करवाई गई.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: मां बेटे की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SIT गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.