शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं. बीते सप्ताह शिमला शहर के संजौली में जहां एक अग्नि कांड हुआ था. वहीं, अब ताजा मामला शोघी का है. जहां आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार शोघी पंचायत के गोरो कनावन वार्ड के धावन गांव में शार्ट सर्किट होने से 2 मंजिला मकान चंद मिनटों में ध्वस्त हो गया. मकान के मालिक दुर्गा सिंह ने शार्ट सर्किट होने से आग लगने का कारण बताया है.
घर के अंदर रखे कीमती सामान जलकर राख: बता दें, इस आगजनी से किसी को जान का नुकसान नहीं पहुंचा है. समय रहते हुए सभी लोग घर से बाहर निकल गए थे, लेकिन घर के अंदर मौजूद कीमती सामान जल कर राख हो गया. वहीं, समय रहते अग्निशमन विभाग के 2 पानी टैंकर और स्थानीय लोगों ने अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया. प्रशासन की ओर से 15000 की राशि फौरी राहत के तौर पर नेक राम व दुर्गा सिंह को दी गई.
'आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें दो मंजिला मकान में आग लगे थे. अग्निशमन विभाग समय पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.' :- महेश कुमार, अग्निशमन अधिकारी
मौके पर पहुंचा अग्निशमन: अन्य सभी सामग्री का नुकसान का आंकलन अभी प्रशासन द्वारा नहीं किया गए है. बताया जा रहा है कि मकान में जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. गौरतलब है कि बीते महीने शिमला में अग्निकांड हो चुके हैं. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट और गैस लीकेज बता रहा है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: पीज के बोइंग गांव में आग से 2 मंजिला मकान जलकर राख, प्रशासन ने प्रभावित परिवार को दी राहत राशि