शिमला: राजधानी में हुड़दंग मचाने के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है. आए दिन रिज मैदान और माल रोड पर हुड़दंग हो रही, लेकिन पुलिस मौन धारकर बैठी है. मारपीट जब खत्म हो जाती उसके बाद तुरंत पुलिस जवान दिखाई देते हैं. ताजा मामला शुक्रवार शाम रानी झांसी पार्क के पास का है. यहां दो गुटों में झड़प हो गई, इसके चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे. तभी दूसरे गुट के कुछ युवक भी वहां पर थे. ऐसे में दोनों गुटों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और युवकों को पकड़कर सदर थाना ले जाया गया. देर शाम तक युवकों से पुलिस पूछताछ जारी रही. बता दें कि इससे पहले भी रिज मैदान और माल रोड पर युवक हुड़दंग मचाते हुए कई बार नजर आ चुके हैं.
ऐसा भी नहीं की पुलिस हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती,लेकिन बड़ी संख्या में हमेशा पर्यटकों की भीड़ वाले इन इलाकों में पुलिस चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की बात तो करती,लेकिन जवान हुड़दंग होने के बाद ही नजर आते हैं.आखिर इस हुड़दंग के पिछे क्या कारण रहा इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है,लेकिन पुलिस हुड़दंगियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि बीते एकमहीने में यह तीसरी बार यह लड़ाई हुई.
ये भी पढ़ें :कठिनाइयां भी नहीं रोक पाईं कदम, इस तरह किन्नौर ने पूरा किया 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य