शिमला/करनाल: हरियाणा के इंद्री हाईवे पर करनाल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टमाटर से भरे टैम्पू में टक्कर मार दी. हादसे में दो किसानों समेत टैम्पू चालक की मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है.
हिमाचल प्रदेश से किसान टमाटर की फसल लेकर नरेला मंडी में बचेने के लिए जा रहे थे. करनाल में पहुंचने के बाद उनके टैम्पू का टायर पंक्चर हो गया. जिसके बाद टैम्पू चालक टायर बदलने लगा.
इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और उसने टैम्पू में टक्कर मार दी. तेज रफ्तार ट्रक दो किसान और टैम्पू चालक को कुचलता हुआ खेत में जा घुसा. हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिमला: मिडल बाजार की एक दुकान में लगी आग, ऐसे टला बड़ा हादसा