शिमलाः शिमला का रिज मैदान शनिवार को तरह-तरह के फूलों की खुशबू से महक उठा है. शिमला के रिज मैदान के साथ बनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास शिमला अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर एक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प पर्यटकों और स्थानीय लोगों को देखने को मिले.
सेजिज सोसाइटी द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में 106 संस्थाओं और प्रतिभागियों में पुष्प प्रदर्शनी में 350 किस्म के फूलों प्रदर्शित किए गए हैं. पुष्प प्रदर्शनी आयोजक सेजिस की सचिव पद्मनी परमार ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन का मकसद फूलों के माध्यम से शिमला के वातावरण को साफ सुथरा रखने का संदेश देना है.
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष रिज पर फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है और इसमें विभिन्न प्रकार के फूलों के प्रदर्शनी लगाई जाती है.
पढ़ेंः शिमला में इंद्र देव हुए मेहरबान, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत