शिमला: इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर देश के कर्मचारी 1 जुलाई को कर्तव्य दिवस मनाएंगे. यह फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात आदि राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
हिमाचल प्रदेश से इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव हरीकृष्ण शांडिल ने बताया कि कर्तव्य दिवस में अपने कर्तव्यों को जनता के प्रति, समाज के प्रति, देश के प्रति और परिवार के प्रति अपने दायित्व का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया जाएगा.
इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि कोरोना महामारी में मरीजों को स्वस्थ करने में लगे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सेज, पैरा मेडिकल स्टाफ, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा.
कोरोना महामारी के दौरान संकट की इस घड़ी में समय में कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना देशभर में कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. साथ ही दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश की जनता को उनके घर द्वार तक हर तरह से सहायता कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में कर्तव्य दिवस को मनाया जाएगा. साथ ही इस महामारी में फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर दुनिया के अन्य देशों से बेहतर: सीएम