ETV Bharat / state

हॉलीलॉज के पास आगजनी का शिक्षा मंत्री ने लिया जायजा, पूर्व CM का भी जाना हाल

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के जाखू में होली लॉज के सर्वेंट क्वार्टर के साथ लगते में देर रात लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने होली लॉज में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के साथ मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम भी जाना.

पुरक
शिक्षा मंत्री ने जाखू में लगी आग का लिया जायजा.
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:09 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को शिमला के जाखू में होलीलॉज के साथ लगते सर्वेंट क्वार्टर में देर रात लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए.

बता दें कि इस अग्निकांड में सात परिवार प्रभावित हुए हैं. आगजनी में एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे पीजीआई रेफर किया गया है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके निवास स्थान होलीलॉज पर मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना.

विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के निवास होलीलॉज के साथ लगते सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग में प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना है. प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की गई है और अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजने के आदेश दिए गए, ताकि उन्हें और अधिक सहायता प्रदान की जा सके.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने बताया कि होलीलॉज के सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग में सात परिवार प्रभावित हुए हैं. आग में झुलसने से घायल महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला की हालत ठीक है. इससे पूर्व उन्होंने बीती रात भी क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, सुरेंद्र ठाकुर, पार्षद अर्चना धवन, पूर्व पार्षद भारतीय सूद और उपायुक्त शिमला अमित कश्यप भी मौके पर मौजूद रहे.

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को शिमला के जाखू में होलीलॉज के साथ लगते सर्वेंट क्वार्टर में देर रात लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए.

बता दें कि इस अग्निकांड में सात परिवार प्रभावित हुए हैं. आगजनी में एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे पीजीआई रेफर किया गया है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके निवास स्थान होलीलॉज पर मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना.

विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के निवास होलीलॉज के साथ लगते सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग में प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना है. प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की गई है और अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजने के आदेश दिए गए, ताकि उन्हें और अधिक सहायता प्रदान की जा सके.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने बताया कि होलीलॉज के सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग में सात परिवार प्रभावित हुए हैं. आग में झुलसने से घायल महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला की हालत ठीक है. इससे पूर्व उन्होंने बीती रात भी क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, सुरेंद्र ठाकुर, पार्षद अर्चना धवन, पूर्व पार्षद भारतीय सूद और उपायुक्त शिमला अमित कश्यप भी मौके पर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.