ETV Bharat / state

कोरोना मामले कम होने पर खुलेंगे स्कूल, सरकार जल्द करेगी समीक्षा - Chief Minister Jai Ram Thakur

हिमाचल में कोरोना मामलों का ग्राफ कम होने पर स्कूलों को खोला जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द सीएम जयराम ठाकुर के साथ इसको लेकर समीक्षा की जाएगी. उसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूलों को अभी खोला जाना उचित है या नहीं.

Education Minister Govind Singh Thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर.
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:15 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल कम नहीं हुए हैं. ऐसे में स्कूल खोलने पर संक्रमण पर होने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही स्थिति की समीक्षा करेगी और उसके अनुसार निर्णय करेगी. जैसे ही कोरोना संक्रमण के मामले कम होंगे प्रदेश सरकार स्कूल में छात्रों के आने पर निर्णय करेगी. दरअसल कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में बंद पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर जल्द फैसला लेगी. अभी राज्य में आवासीय स्कूलों को छोड़कर 14 सितंबर तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं.

शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे हैं हालांकि, बीते माह सरकार ने 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन कोविड के मामले सामने आने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा था. अभी भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऑनलाइन कक्षाओं से छात्रों को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसे में कई अभिभावकों और निजी स्कूलों की ओर से भी कक्षाएं शुरू करने की मांग हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार स्कूल खोलने को लेकर विचार कर रही है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर कोरोना के केस कम आते हैं तो सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ, लेकिन प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से हर घर पाठशाला कार्यक्रम को बेहतर ढंग से चलाया. बच्चों का क्लास में बैठना जरूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार प्रयास करेगी कि जैसे ही कोरोना संक्रमण के मामले कम होंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार फिर से बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर विचार करेगी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए अलग-अलग जिलों के अधिकारियों और कमेटी के लोगों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तेजी से लागू करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी कठिनाइयों के बावजूद प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द लागू करने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें :बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल कम नहीं हुए हैं. ऐसे में स्कूल खोलने पर संक्रमण पर होने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही स्थिति की समीक्षा करेगी और उसके अनुसार निर्णय करेगी. जैसे ही कोरोना संक्रमण के मामले कम होंगे प्रदेश सरकार स्कूल में छात्रों के आने पर निर्णय करेगी. दरअसल कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में बंद पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर जल्द फैसला लेगी. अभी राज्य में आवासीय स्कूलों को छोड़कर 14 सितंबर तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं.

शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे हैं हालांकि, बीते माह सरकार ने 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन कोविड के मामले सामने आने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा था. अभी भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऑनलाइन कक्षाओं से छात्रों को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसे में कई अभिभावकों और निजी स्कूलों की ओर से भी कक्षाएं शुरू करने की मांग हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार स्कूल खोलने को लेकर विचार कर रही है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर कोरोना के केस कम आते हैं तो सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ, लेकिन प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से हर घर पाठशाला कार्यक्रम को बेहतर ढंग से चलाया. बच्चों का क्लास में बैठना जरूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार प्रयास करेगी कि जैसे ही कोरोना संक्रमण के मामले कम होंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार फिर से बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर विचार करेगी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए अलग-अलग जिलों के अधिकारियों और कमेटी के लोगों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तेजी से लागू करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी कठिनाइयों के बावजूद प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द लागू करने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें :बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.