रामपुर: हिमाचल में सेब सीजन चला हुआ है और इस दौरान बागवानों के साथ धोखाधड़ी के कुछ मामले में सामने आए हैं. कहीं आढ़तियों द्वारा समय पर बागवानों को पैसे न देने तो कहीं सेब से भरे हुए ट्रक का बीच रास्ते से गायब हो जाना शामिल हैं.
अब पुलिस ने एक ऐसे ही मामले में सेब का ट्रक लेकर गायब हुए ड्राइवर को धर दबोचा है. दरअसल कुमारसैन थाना के अंतर्गत वृजवान सरोज पुत्र बनवारी सरोज गांव गोमादी, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि उसने रामपुर बुशहर के जरोल निवासी एक बागवान से 385 सेब के बॉक्स खरीदे थे जिसे जरोल से मेसर्ज एफजी को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड ने 5 सितंबर को न्यू हिन्दुस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के ट्रक से मेसर्ज शंकर फ्रूट कंपनी बीहार के लिए रवाना किया था.
व्यापारी द्वारा सेब की सभी 385 पेटियां ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक नंबर यूपी-82टी-6023 से रवाना किया था, लेकिन वो ट्रक बिहार नहीं पहुंचा. जिसको लेकर वृजवान सरोज ने कुमारसैन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था और पुलिस ने आईपीसी की धारा-403, 407 के तहत छानबीन शुरू की थी.
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रक ड्रावइर संतोष कुमार को असम से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को रामपुर ले आई है और उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.