शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla) के बीच पुलिस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है बर्फ के दौरान लोग कहीं भी मुश्किल में फंसते हैं तो शिमला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता करती है. ताजा मामले में कुफरी में चीनी बंगला के समीप एक 62 वर्षीय महिला बर्फ में फिसल कर गिर गई. उसे इतनी चोट लगी थी कि उससे उठा नहीं जा रहा था, तभी ढली पुलिस को सूचना मिली. ढली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर आईजीएमसी (Dhalli police rescued a woman) ले जाया गया.
आईजीएमसी में जब चिकित्सकों ने महिला की जांच की तो उसके पांव में फ्रैक्चर पाया गया. समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि बर्फबारी के दौरान शिमला पुलिस लोगों की सहायता भी कर रही है. बीते दिनों बर्फबारी में जहां मशोबरा से एक महिला को रेस्क्यू कर उसे कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया था. वहीं, एक महीने के अंदर पुलिस ने अब तक 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है.
ये भी पढ़ें: मंडी जहरीली शराब कांड में सरकारी तंत्र की चूक पर बोले परिवहन मंत्री- काम करते-करते हो जाती हैं गलतियां
एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Dr. Monika Bhutungru on snowfall) ने बताया कि मशोबरा में एक महिला बर्फ में गिर गई थी. सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पुलिस की गाड़ी में आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फ्रैक्चर बताया है. फिलहाल डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बर्फबारी में लोगों से सावधानी से वाहन चलाने और बर्फ पर चलने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में घरेलू विवाद में नवविवाहिता ने निगला जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर