शिमला: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को जयराम कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. जिसके तहत...शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिले में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ये कर्फ्यू रहेगा.
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना. सभी स्कूल और कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. 26 नवंबर से स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू होंगी. टीचर्स अगले आदेश तक घर से काम करेंगे. 26 नवंबर से हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजों के कार्यालय खुलेंगे. प्रिसिंपल फैकल्टी मेंबर्स को जरूरत के मुताबिक बुला सकेंगे.
सरकारी कार्यालयों में 31 दिसंबर तक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे. हफ्ते में 3-3 दिन कार्यालय आएंगे कर्मचारी सरकार का जनमंच कार्यक्रम और सभी बड़ी राजनीतिक रैलियों पर रोक.
सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिर्फ 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत.
15 दिसंबर तक प्रदेश में सभी बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी.- नए बने नगर निगमों सोलन, मंडी, पालमपुरा के चुनाव धर्मशाला नगर निगम के साथ मार्च-अप्रैल 2021 में होंगे. पहले ये चुनाव जनवरी 2021 में तय थे.
हिमाचल में कोरोना की रफ्तार
दरअसल नवंबर महीने में हिमाचल में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. नवंबर के पहले 22 दिनों में कोरोना के कुल 12,268 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 216 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में 22 नवंबर की रात तक कुल मामले 34,327 थे जबकि 528 लोगों की मौत हो चुकी थी.
हिमाचल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कोरोना के कुल मामलों में से 35 फीसदी मामले अकेले नवंबर महीने में सामने आए हैं. जबकि कोरोना के कारण कुल मौतों में से करीब 41 फीसदी सिर्फ नवंबर में हुई हैं.