ठियोग/शिमला: उपमंडल ठियोग के कोर्ट परिसर से आगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नजदीक एक 18 साल के युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है.
पुलिस को इसकी सूचना सुबह के समय मिली जिसके बाद मौके पर गई पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को लेकर पुलिस सिविल अस्पताल ठियोग पहुंची. वहां से शव को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मृतक की पहचान 18 वर्षीय शुभम उर्फ काका के रूप में हुई है. जिसके पिता का नाम सवर्गीय राजू धर्मीयक निवासी पालू, डाकखाना घुण्ड तहसील ठियोग है. बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डीएसपी कुलबिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ