कोटखाई/शिमला: जिला के कोटखाई क्षेत्र के पास कोकुनाला में सोमवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. दिन के समय कोकूनला के पास लोगों ने नाली में एक शव देखा. शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की पहचान नेपाली मूल के करण बहादुर के रूप में हुई है, जो छैला क्यार सड़क मार्ग के नजदीक रहता था और अपनी बेटी के घर महासू के लिए गया हुआ था. कर्ण बहादुर पिछले तीन दिन पहले अपने घर से निकला था और उसके बाद उससे घर वालों का कोई संपर्क नहीं हो पाया था.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों से मिली सूचना के बाद शव नाले से निकाला गया. इसकी पहचान कर इसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. शव के शरीर में काफी चोटें भी आई हैं. शुरुआती जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें: कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी
पढ़ें: 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले