शिमला: हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए हर रोज ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश में अब नए साल पर साइबर क्राइम के एटीएम कार्ड क्लोनिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
साइबर क्राइम के एटीएम कार्ड क्लोनिंग का ताजा मामला राजधानी शिमला में सामने आया है. आरोपियों ने डेबिट कार्ड का पिन चतुराई से देख कर डेबिट कार्ड क्लोनिंग कर ली, जिससे कि आरोपियों ने पीड़ित को हजारों रुपये की चपत लगा डाली.
पहले मामले में महिला से 18 हजार की चपत
प्रदेश साइबर सेल के पास शिकायत आई कि शिमला की एक महिला के खाते से करीब 18 हजार रुपये सोलन के किसी एटीएम से विड्रा हुए. इसके बाद जब हिमाचल की साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महिला 6 जनवरी को एटीएम से पैसे निकालने गई थी.
यह महिला द्वारा की गई लास्ट ट्रांजेक्शन थी. इसके बाद पुलिस ने एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें दो युवक महिला के साथ एटीएम कक्ष में दाखिल होते हुए दिखाई दिए.
शिकायतकर्ता महिला से जब उन दो युवकों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वह एटीएम से पैसे निकाल रही थी तो युवक सहायता के बहाने जबरदस्ती एटीएम में लगे डिजिट बोर्ड छू रहे थे और तांक-झांक कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान महिला ने उन्हें रोका भी था.
दूसरे मामले में आरोपियों ने महिला से ठगे 15 हजार
इसी प्रकार की एक और शिकायत शिमला साइबर पुलिस के पास आई है. एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह 11 जनवरी को जब वह एटीएम से पैसे निकालने गई थी तो दो युवक उसकी सहायता के बहाने एटीएम में लगे कीबोर्ड को छू रहे थे. इसके कुछ दिन बाद ही उसके बैंक खाते से कंडाघाट के एक एटीएम से करीब 15 हजार रुपये निकाल लिए गए. महिला ने बताया कि उसके खाते में उतनी ही राशि थी.
क्या कहते हैं साइबर एएसपी नरवीर सिंह ?
साइबर क्राइम पुलिस एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि जब दोनों महिलाओं के बैंक खाते की जांच बैंक के सहयोग से की गई तब पता चला कि जिस दिन इन महिलाओं ने राशि निकाली है, उसके कुछ दिन बाद ही इनके बैंक खातों से यह चोरी हुई है.
उन्होंने कहा कि एटीएम में लगे सीसीटीवी देखकर पता चलता है कि दोनों महिलाओं के साथ ठगी करने वाले दोनों युवक वही हैं. इन युवकों ने जानबूझकर एटीएम कक्ष में प्रवेश किया और जबरदस्ती से महिलाओं की सहायता करने लगे.
इस दौरान इन युवकों ने पिन कोड देख लिया, इसके अलावा कार्ड की क्लोनिंग भी कर ली. जिसके बाद इन युवकों ने शिमला-चंडीगढ़ जाते समय कंडाघाट में लगे एटीएम से कार्ड क्लोनिंग के जरिए इन खातों से राशि चुरा ली. एसएसपी ने कहा कि महिलाओं के खाते में कम राशि होने के चलते वे अधिक नुकसान से बच गईं.
आरोपियों की वीडियो जारी करते हुए एसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि जिस किसी को भी यह आरोपी पहचान में आएं या कहीं भी दिखें, वह साइबर सेल शिमला में संपर्क करें, ताकि इन आरोपियों को पकड़ा जा सके और अन्य लोगों के साथ ठगी होने से बचा जा सके.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठग चूना लगाने को हैं तैयार, आपकी सावधानी है आपका हथियार