शिमला: देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 627 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई. देश में अभी 21,05,611 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 96,861 कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.60 प्रतिशत है.
मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 3,80,24,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 164.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 15.88 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 17.47 प्रतिशत दर्ज की गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1843 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2417 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,52 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,961 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 67 हजार 577 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 53 हजार 840 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वन मंत्री राकेश पठानिया भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
![covid update of himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14309337_himachal_corona1.jpg)
हिमाचल में ओमीक्रोन: हिमाचल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Himachal) का कहर थम नहीं रहा है. शुक्रवार को हिमाचल में ओमीक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 8 मामले कांगड़ा जिला के हैं और 2 मामले उन लोगों के हैं जो विदेश से कांगड़ा व मंडी जिला में आए थे. ओमीक्रोन की जांच के लिए कुल 127 सैंपल को दिल्ली लैब भेजे गए थे. प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन की चपेट में 25 लोग आ चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 10,336 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 7 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 371 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 126, चंबा में 69, हमीरपुर में 181, कांगड़ा में 371, किन्नौर में 35, कुल्लू में 66, लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 259, शिमला में 176, सिरमौर में 152, सोलन में 276 और ऊना में 130 नए मामले सामने आए हैं.
हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में (शुक्रवार , 28 जनवरी, रात 9 बजे तक) 11,717 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, कुल 1725 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, आज 9,981 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 9,671 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,19,12,558 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,76,162 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,49,820 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 86,576 बूस्टर डोज लगाई गई है.
![Corona Vaccination in himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14309337_himachal_corona.jpg)
ये भी पढ़ें- 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 1255 टीजीटी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी