शिमला: भारत में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के (COVID-19) 41,157 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 518 नई मौतों हुई हैं. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,06,065 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 4,13,609 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,22,660 है.
बता दें कि शनिवार को कोरोना वायरस के 38,079 नए मामले सामने आए थे और 560 लोगों की मौत हुई थी. इस महामारी के मामलों का का पता लगाने के लिए अब तक कुल 44,39,58,663 नमूनों की जांच की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,69,796 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की कुल 40.49 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. संक्रमण की दैनिक दर 2.13 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 फीसदी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को हिमाचल में सिर्फ 54 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,491 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 391 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 99 हजार 873 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,007 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 26,68,822 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24,64,431 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक भी रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है. बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 5,853 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: वीकेंड पर शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बिना मास्क के घूमते नजर आए सैलानी
ये भी पढ़ें: बड़ा सवाल: क्या हिमाचल में बदलेगा जयराम सरकार का चेहरा, कैबिनेट में होगा फेरबदल!