ETV Bharat / state

हिमाचल में शनिवार को कोरोना से एक मौत, 71 नए मामले, एक्टिव केस 755 - कोरोना संक्रमित की मौत

प्रदेश में रविवार को 71 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, रविवार को 82 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 755 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,873 पर पहुंच गया है.

HP
हिमाचल में 3 दिन बाद हुई एक कोरोना संक्रमित की मौत
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:11 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 71 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 755 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,873 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 82 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 952 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 55,154 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेरविवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर330401
चंबा240208
हमीरपुर1130402
कांगड़ा1760929
किन्नौर40003
कुल्लू150005
लाहौल-स्पीति030000
मंडी721908
शिमला881113
सिरमौर960904
सोलन800806
ऊना510503
कुल मामले7557182

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,81,083 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,24,025 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 71 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 755 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,873 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 82 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 952 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 55,154 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेरविवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर330401
चंबा240208
हमीरपुर1130402
कांगड़ा1760929
किन्नौर40003
कुल्लू150005
लाहौल-स्पीति030000
मंडी721908
शिमला881113
सिरमौर960904
सोलन800806
ऊना510503
कुल मामले7557182

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,81,083 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,24,025 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.