शिमला. हिमाचल में अनुबंध नियमित कर्मचारी प्रदेश सरकार के समक्ष लगातार नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ देने की मांग उठा रहे ,लेकिन अभी तक सरकार ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं (contract regular employees organization)लिया है. मांग को लेकर अनुबंध नियमित कर्मचारी प्रदेश संगठन का कहना है कि सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है. चार साल पहले यह वादा कर्मचारियों के साथ किया गया था, लेकिन अभी तक सरकार ने इस वादे को पूरा करने की जहमत नहीं उठाई है.
दरअसल 2017 विधानसभा चुनावों से पहले तत्कालीन भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने जनसभा में कहा था कि प्रदेश सरकार नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता के लाभ को लागू करेगी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद इस मसले को हर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा,लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया है. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष गर्ग का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी इस मांग को कई बार उठाया जा चुका है. जेसीसी की बैठक में भी इस मांग पर कमेटी गठन की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई कमेटी नहीं बनाई गई . इससे कर्मचारियों में निराशा है.
प्रदेशाध्यक्ष मुनीष गर्ग और महासचिव अनिल सेन के अनुसार विभिन्न विभागों में अनुबंध पर नियुक्त हुए कर्मचारी लंबे समय से वरिष्ठता की मांग कर रहे हैं ,लेकिन अभी तक उनकी यह मांग पूरी नही हो पाई है. अनुबंध से नियमित होने के बाद इन कर्मचारियों की अनुबंध काल की सेवा को उनके कुल सेवा काल में नही जोड़ा जा रहा है, जोंकि सरासर गलत है. इन कर्मचारियों की मांग है कि उनको नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता प्रदान की जाए ,ताकि उन्हें समय रहते प्रमोशन का लाभ मिल सके. अनुबंध काल की सेवा का वरिष्ठता लाभ न मिलने के कारण उनके कनिष्ठ साथी वरिष्ठ होते जा रहे हैं.
वहीं, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर का कहना है कि उन्होंने सरकार के समक्ष नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता के लाभ की मांग को कई बार दोहराया है. उन्होंने कहा कि जेसीसी की बैठक में भी यह मसला उठाया गया था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मसले को हल करने के लिए कमेटी गठन की बात कही. अश्वनी ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस प्रकार सरकार ने कर्मचारियों की अन्य मांगों को मानते हुए कर्मचारियों की वित्त संबंधी दिक्कतों को दूर किया है उसी प्रकार नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता के लाभ को लेकर भी जल्द ही कमेटी का गठन होगा और कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो सकेगा.
ये भी पढ़ें :AAP की एंट्री से बिखरेंगी BJP-कांग्रेस, किसी को कम न समझें: अनिल शर्मा