रामपुरः महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यूरी कोटला में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर है. इस कॉलेज का निर्माण कार्य अगस्त 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरम पर पहुंच चुका है. लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य करवाया जा रहा है.
अधीक्षण अभियंता अजय कपूर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियांता अजय कपूर ने बताया कि कोटला में इंजीनियरिंग का कार्य प्रगति पर है. अभी तक 26 करोड़ 62 लाख रुपये इसके निर्माण कार्य में खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, सिविल या मैकेनिकल ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी तक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है. 31 मार्च तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर सुंदरनगर के जवाहरलाल नेहरू सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन को विभाग द्वारा सौंप दिया जाएगा.
मैकेनिकल ब्लॉक का 80 प्रतिशत कार्य पूरा
इसके साथ उन्होंने बताया कि मैकेनिकल ब्लॉक का कार्य भी 80 प्रतिशत तक किया जा चुका है. इसे भी 30 अप्रैल तक पूर्ण कर दिया जाएगा. इसके उपरांत उन्होंने यह भी बताया कि सिविल ब्लॉक का भी फाउंडेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसे भी अक्टूबर 2021 तक पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.
सुंदरनगर में अस्थाई रूप चल रहा कोटला कॉलेज
बता दें कि अभी अस्थाई रूप से कोटला कॉलेज सुंदरनगर में चल रहा है. उसे यहां शिफ्ट किया जाएगा. अभी दो ट्रेड सिविल और मैकेनिकल चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार बाद में दो और ट्रेड भी शुरू किए जा सकते हैं. वहीं इस कॉलेज के बनने से रामपुर, कुल्लू, किन्नौर जिला के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी