शिमला: बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों, ब्लॉक अध्यक्षों और संगठन प्रमुखों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ 10 मार्च को चौड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रदर्शन में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित विधायक व पूर्व विधायकों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के अलावा प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र से निलंबित किए गए कांग्रेस विधायकों के समर्थन में 5 मार्च को जिला और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बैठक में जहां नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. वहीं, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा 31 मार्च तक सभी बूथ कमेटियां गठित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं. राठौर ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने और 2022 में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
वहीं, राठौर ने पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी और कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संगठन से ऊपर कोई नहीं है और जो संगठन को कमजोर करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे निभाने के निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज