शिमलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार में तेजी लाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर देश में प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की. कांग्रेस का कहना है कि जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन हो रहा है उससे यह पंचवर्षीय योजना बनकर रह जाएगा जिससे महामारी पर काबू पाना सम्भव नहीं होगा.
देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमीः राठौर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोविड संक्रमण से मृत्यु दर बढ़ी है. देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी गति से चली है. इस रफ्तार से वैक्सीनेशन में बरसों लग जाएंगे. अभी देश में प्रतिदिन केवल 16 लाख लोगों को ही टीका लग रहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन में एक करोड़ लोगों को टीका लगना चाहिए. तभी महामारी पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज सभी राज्यों में कांग्रेस राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर वैक्सीन की गति बढ़ाने की मांग की.
वहीं, प्रदेश के बॉर्डर पर बढ़ रही चीन की गतिविधियों को भी राज्यपाल के ध्यान में लाया गया है और सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की गई. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने कार्यालय के 2 फ्लोर कोविड मरीजों के इलाज के लिए देने का प्रस्ताव दिया.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक