शिमला: कांग्रेस पार्टी ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. रविवार देर रात कांग्रेस ने दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें भराड़ी वार्ड से जितेंद्र चौधरी, कैथू वार्ड से कांता सुयाल, मज्याठ वार्ड से अनिता शर्मा, कच्चीघाटी वार्ड से किरन शर्मा, फागली वार्ड से रूप चंद, राम बजार वार्ड से सुषमा कुठियाल, जाखू वार्ड से अतुल मौतम, संजौली चौक से ममता चंदेल, लोअर ढली वार्ड से विशाखा मोदी और कंगनाधार वार्ड से राम रतन वर्मा के टिकट दिया गया है. वहीं, अभी भी 8 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.
कांग्रेस ने फाइनल किए 26 प्रत्याशियों के नाम: कांग्रेस ने इससे पहले मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिनमें 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. इसके बाद बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 9 प्रत्याशी शामिल थे. इसके बाद अब रविवार देर रात को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की है. इसमें 10 प्रत्याशियों के तय किए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 26 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.
8 वार्डों के टिकट पर फंसा है पेंच: अभी भी शिमला नगर निगम के 8 वार्डों के लिए कांग्रेस को प्रत्याशियों के नाम तय करना बाकी है. इन पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. बताया रहा है कि वार्डों से कांग्रेस ने दो से तीन प्रत्याशियों के नाम पैनल में रखे हैं. जिनमें से एक-एक उम्मीदवारों का नाम तय किए जाना है. माना जा रहा है कि आज शाम तक पार्टी इन वार्डों से भी अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देगी.
कल नामांकन का अंतिम दिन: बता दें कि 13 अप्रैल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन, पहले दिन कोई नामांकन नहीं भरा गया. उसके बाद 14 अप्रैल को बैसाखी, 15-16 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते आज फिर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद है की आज सभी उम्मीदवार अपने नामांकन भर देंगे. वहीं, 18 अप्रैल यानी कल नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को कल तक अपना नामांकन पत्र भरता होगा.
नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. 19 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 21 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों में 2 मई को मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं, 4 मई को मतगणना होगी.
बता दें कि नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस भाजपा माकपा सहित आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. अब तक भाजपा ने 31 उम्मीदवारों, जबकि कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और माकपा ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: MC Shimla Election: दिसंबर 1851 में अस्तित्व में आई शिमला नगर पालिका, 26 अगस्त 1855 में पहली बार हुए थे इलेक्शन