शिमला: कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से नगर निगम में शामिल किए क्षेत्र के लोगों को राहत देने की मांग की है. उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन (Congress MLA Anirudh Singh meet Jairam)सौंपा.अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के मर्ज किए गए क्षेत्र में रहने वाले और अपने आवासीय भवन, फ्लैट बनाने वाले मकान मालिकों को सरकारों की पिछली और वर्तमान नीतियों के चलते बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा. पहले पूरा क्षेत्र योजना क्षेत्र से बाहर था. समय के साथ यह टीसीपी, नगर निगम के तहत आता तो इसे उक्त क्षेत्र से अधिसूचित किया गया था. फिर से इसे नगर निगम, साडा, टीसीपी, योजना क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया और इसे नियमित नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि अब वह संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त नहीं कर सकते हैं. बिजली बिलों के लिए व्यवसायकि शुल्क का भुगतान करना पड़ता, जिससे परिवारों पर भारी वित्तीय बोझ पैदा हो रहा .कोरोना महामारी के कारण अधिकांश लोग कर्ज में डूबे हुए ,क्योंकि कर और बिल भारी है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि एक नीति बनाए कि सभी आवासीय भवनों के बिजली मीटरों से घरेलू शुल्क लिया जाए. उपभोक्ता से कोई एनओसी नहीं मांगी जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द इसपर निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें : ओल्ड पेंशन स्कीम पर सदन में हंगामा, 5 मिनट तक स्थगित रही कार्यवाही