शिमला: प्रदेश में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बताया कि हाल ही में सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के प्रति बैग पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की है.
पीसीसी चीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि ये दाम लोकसभा चुनाव में कंपनियों द्वारा की गई मदद के एवज में सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए हैं. कुलदीप राठौर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल में सीमेंट की फैक्ट्रियां लगने से प्रदूषण तो फैल ही रहा है साथ में प्रदेश के लोगों को महंगी दरों पर सीमेंट मिल रहा है जो गलत है.
वहीं, प्रदेश में बना सीमेंट बाहरी राज्यों में सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है. राठौर ने कहा कि जिस तरह से मनमाने ढंग से सीमेंट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इसमें बीजेपी की मिलीभगत निश्चित तौर पर दिख रही है. उन्होंने कहा हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव और उप चुनाव में सीमेंट कंपनियों ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया है. इसी के एवज में सरकार इन सीमेंट कंपनियों को सीमेंट के दाम बढ़ाने की छूट दे रही है.