शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने 5 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को 11 वीं में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इसके बाद रोल ऑन के आधार पर विद्यार्थियों को 10वीं से 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. 31 मई तक रोल ऑन के आधार पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का 11वीं में दाखिला लिया जा रहा है.
अंधेरे में कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों का भविष्य
2020 के कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. यही कारण है कि इन कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिला नहीं मिल रहा है. प्रदेश भर के ऐसे सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में लटका हुआ है. इस वजह से इन विद्यार्थियों के अभिभावक भी परेशान हैं. शिक्षा निदेशालय की और से सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को इन विद्यार्थियों को दाखिला देने के विषय में आदेश जारी नहीं किए गए हैं.
साल खराब होने की चिंता
कोरोना की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं के चलते कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सके. 2020 सत्र में कंपार्टमेंट आने के कारण इन विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा की पढ़ाई की, लेकिन अब यह दसवीं से भी प्रमोट नहीं हुए हैं. ऐसे में इन विद्यार्थियों को अपने भविष्य के 2 साल खराब होने की चिंता सता रही है.
बोर्ड जल्द ले सकता है फैसला
अंधेरे में लटके इन विद्यार्थियों के बारे में बोर्ड जल्द कोई फैसला ले सकता है या तो इन विद्यार्थियों को भी 11वीं में प्रमोट कर दिया जाएगा या. कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाएंगी, लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. फिलहाल इन विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में लटका हुआ नजर आ रहा है. इस वजह से इनके अभिभावक और परिजन भी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन