शिमला: आगामी शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में ढली के मशोबरा और सिमिट्री एरिया में प्रचार किया. नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने भवन मालिकों से कहा कि सरकार उनको राहत देगी. जिन भवनों में डेविएशन हुई है उनको राहत देने के लिए सरकार कदम उठाएगी.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह बड़ी चतुराई से लोगों को ठगने का काम कर रही है. जब 5 साल सत्ता में रहे तो कुछ नहीं किया, अब जब कांग्रेस सरकार है तो लोगों को झूठे सपने दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने काम किया होता तो नगर निगम चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ने की जरूरत नहीं पड़ती.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो सरकार चलाने के लिए भी पैसा नहीं था. पूर्व की बीजेपी सरकार 75000 करोड़ का कर्ज और 17000 करोड़ की देनदारी छोड़ गई. शुरूआत में हमें भाजपा सरकार के कर्ज का ब्याज चुकाने तक के लिए कर्ज लेना पड़ा. सरकार ने संसाधन बढ़ाकर आर्थिक स्थिति मजबूत करने की ओर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए काम कर रही है. सरकार जनता के प्रति संवेदनशील है और हमें मिलकर वर्तमान चुनौतियों का सामना करना है.
नक्शों के अनुरूप न बनाए भवनों को देंगे राहत- मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में भवनों के एटिक को नियमित किया, जिससे 40 हजार परिवारों को लाभ हुआ है. अब सरकार शहर में नक्शों के अनुरूप ना बने घरों को भी नियमित करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला में सरकार आने वाले समय में विकास करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 10 में से 3 गारंटी 4 महीने के कार्यकाल में ही पूरा कर चुकी है और बाकी गारंटियां भी सरकार आने वाले चार सालों में पूरा करेंगे. कांग्रेस की गारंटियों को लेकर भाजपा चिंतित न हों, बल्कि अपनी सरकार के पांच साल और नगर निगम के कार्यकाल का लेखा जोखा जनता की अदालत में पेश करे.
बागवानों को दी राहत- सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बागवानों को किलो के हिसाब से सेब खरीदने का निर्णय लेकर बड़ी राहत दी है. सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि शिमला से 3 मंत्री बनाए हैं और मुख्यमंत्री भी आपका अपना है, मंत्रियों के साथ ही मुझसे भी काम ले सकते हैं. सीएम ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे और कहा कि कांग्रेस सरकार को मजबूत बनाने और शिमला शहर के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें. गौरतलब है कि शिमला नगर निगम चुनाव की वोटिंग 2 मई को होगी और 4 मई को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सुख की नहीं झूठ की सरकार, कांग्रेस खुद होगी ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदार: जयराम ठाकुर