ETV Bharat / state

'मणिकर्ण में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देना उचित नहीं' - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

मणिकर्ण में हुई घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा नहीं है. कुछ युवक आपस में भीड़ गए थे और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 5:21 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: मणिकर्ण में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी. मामला मेरे संज्ञान में है. यह कोई राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा नहीं है. कुछ युवक आपस में भीड़ गए थे और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये बता प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मणिकर्ण में हुई घटना पर कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासन से आदेश दिए हैं कि इस तरह की वीडियो वायरल न हो, इस ओर ध्यान दिया जाए.

उन्होंने कहा पंजाब से कुछ युवक होला मोहल्ला मानने मणिकर्ण आए थे और उनकी लड़ाई करने की ऐसी कोई मंशा नहीं थी. उन्होंने कहा कि बाहर से जब भी लोग आते हैं तो उनके पीछे कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो हो हल्ला करते हैं. मणिकर्ण में भी यही हुआ, जहां हो हल्ला करने के चलते यह लड़ाई हुई है और कुछ युवक आपस में भिड़ गए थे. लेकिन यह कोई ऐसी घटना नहीं है, जिस तरह से दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल का आपस में भाईचारा है. हम सब भारत वासी हैं और पंजाब से आने वाले भी हमारे बंधु हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि मणिकर्ण गुरुद्वारा को सुरक्षा दी गई है और जो लोग पंजाब से आए हैं, उनको सुरक्षा देना हमारा दायित्व भी बनता है. उन्होंने कहा कि मणिकर्ण गुरद्वारा के ग्रंथी से भी सरकार की बात हुई है. स्थानीय विधायक ने लोकल लोगों से बातचीत की है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस घटना को राजनीतिक और धार्मिक रंग देना उचित नहीं है. प्रशासन ने स्थिति कंट्रोल कर दी है. उन्होंने कहा कि हुडदंग करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

जयराम ठाकुर ने उठाई कार्रवाई की मांग: वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंंने ट्वीट किया कि' मणिकर्ण में बीते रात हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश सरकार इस सारे प्रकरण की ठीक से जांच करे और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे'.

  • मणिकर्ण में बीते रात हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

    प्रदेश सरकार इस सारे प्रकरण की ठीक से जाँच करे और हुड़दंग करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करें।

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला: बता दें कि रविवार रात को मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया. इस दौरान पंजाब से आए लोगों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट भी हुई और पथराव व डंडों से कुछ वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया गया. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है. इस घटना की सूचना मिलते ही रात को अतिरिक्त पुलिस बल मणिकर्ण पहुंच गया था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण के बाद बिलासपुर में पंजाब के श्रद्धालुओं का हंगामा, चेकिंग के लिए रोके जाने पर किया जक्का जाम

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: मणिकर्ण में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी. मामला मेरे संज्ञान में है. यह कोई राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा नहीं है. कुछ युवक आपस में भीड़ गए थे और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये बता प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मणिकर्ण में हुई घटना पर कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासन से आदेश दिए हैं कि इस तरह की वीडियो वायरल न हो, इस ओर ध्यान दिया जाए.

उन्होंने कहा पंजाब से कुछ युवक होला मोहल्ला मानने मणिकर्ण आए थे और उनकी लड़ाई करने की ऐसी कोई मंशा नहीं थी. उन्होंने कहा कि बाहर से जब भी लोग आते हैं तो उनके पीछे कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो हो हल्ला करते हैं. मणिकर्ण में भी यही हुआ, जहां हो हल्ला करने के चलते यह लड़ाई हुई है और कुछ युवक आपस में भिड़ गए थे. लेकिन यह कोई ऐसी घटना नहीं है, जिस तरह से दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल का आपस में भाईचारा है. हम सब भारत वासी हैं और पंजाब से आने वाले भी हमारे बंधु हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि मणिकर्ण गुरुद्वारा को सुरक्षा दी गई है और जो लोग पंजाब से आए हैं, उनको सुरक्षा देना हमारा दायित्व भी बनता है. उन्होंने कहा कि मणिकर्ण गुरद्वारा के ग्रंथी से भी सरकार की बात हुई है. स्थानीय विधायक ने लोकल लोगों से बातचीत की है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस घटना को राजनीतिक और धार्मिक रंग देना उचित नहीं है. प्रशासन ने स्थिति कंट्रोल कर दी है. उन्होंने कहा कि हुडदंग करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

जयराम ठाकुर ने उठाई कार्रवाई की मांग: वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंंने ट्वीट किया कि' मणिकर्ण में बीते रात हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश सरकार इस सारे प्रकरण की ठीक से जांच करे और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे'.

  • मणिकर्ण में बीते रात हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

    प्रदेश सरकार इस सारे प्रकरण की ठीक से जाँच करे और हुड़दंग करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करें।

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला: बता दें कि रविवार रात को मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया. इस दौरान पंजाब से आए लोगों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट भी हुई और पथराव व डंडों से कुछ वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया गया. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है. इस घटना की सूचना मिलते ही रात को अतिरिक्त पुलिस बल मणिकर्ण पहुंच गया था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण के बाद बिलासपुर में पंजाब के श्रद्धालुओं का हंगामा, चेकिंग के लिए रोके जाने पर किया जक्का जाम

Last Updated : Mar 6, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.