शिमला: राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और उनकी सदस्यता को रद्द करना इस बात को दर्शाता है कि भाजपा की सरकार कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई पदयात्रा के दौरान उमड़े हुजूम से घबरा गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक समय इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता को भी रद्द किया गया था. उसके 2 साल बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिली थी और कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी. उन्होंने कहा कि यहां भी चुनावों से पहले राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया गया है, जिसका परिणाम भाजपा को आगमी चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के हथकंडों से कुछ समय तक ही राजनीतिक रोटियां सेंक सकती है, लेकिन इससे जनता के दिल में जगह नहीं बनाई जा सकती. राहुल गांधी हिंदुस्तान की जनता के दिलों में जगह बना चुके हैं. संसद से सदस्यता रद्द होने को भाजपा भले ही अपनी उपलब्धि समझ रही हो, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस की विचारधारा खत्म नहीं होगी. कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी मजबूत होकर उभरेंगे और जिस तरह से उनकी सदस्यता रद्द की गई है, देश की जनता सब देख रही है, जिसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या करना है. भाजपा उनका सामना नहीं कर पा रही है. इसलिए ऐसे हथकंडे अपना कर उन्हें झूठा साबित किया जा रहा है. लेकिन इसमें वे सफल होने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का विरोध औचित्य हीन: धूमल